India News (इंडिया न्यूज), Viral Video : वैसे तो हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान हमेशा से ही भारत और पीएम मोदी को लेकर जहर उगलता आया है। लेकिन इससे इतर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी शख्स पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करता नजर आ रहा है। जी हां, आपने सही पढ़ा। वायरल वीडियो यूएई का बताया जा रहा है। वीडियो में पाकिस्तानी शख्स पीएम मोदी के बारे में खुलकर बात कर रहा है। पाकिस्तानी नागरिक यूएई में ड्राइवर का काम करता हैष वीडियो में वो कहता है कि आप सब लोग मोदी जी के लिए दुआ करें, उन्हें दुआएं दें। हमारी हालत देखिए, पाकिस्तान में क्या हो रहा है, आलू-प्याज 4-5 रुपये किलो है, जबकि आप भारत में मजे कर रहे हैं। पाकिस्तानी शख्स आगे कहता है कि अगर पूरी धरती पर इस वक्त कोई सबसे सस्ता देश है तो वो भारत है, अब उसके लिए मोदी जी से दुआ करें।
‘मोदी जी 100 साल आगे की सोचते हैं’
वीडियो में पाकिस्तानी नागरिक आगे कहता है कि लोग मुझसे कहते हैं कि मैं मोदी जी का उपासक हूं, लेकिन ऐसा नहीं है, मोदी जी 100 साल आगे की सोचते हैं। जैसे अंग्रेज लोग 100-200 साल आगे की सोचते हैं, मोदी जी भी वैसा ही सोचते हैं। मैं आपसे कहूंगा कि आप प्रार्थना करें कि वे 10-15 साल और रुकें। यकीन मानिए अंग्रेज भी आपके देश में आकर काम करेंगे। मुझे यूएई में 13-14 साल का अनुभव है, पाकिस्तान में इतनी आत्महत्याएं कभी नहीं हुईं, महिलाएं आटे के लिए मर रही हैं। खाना पकाने के तेल, आलू और प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं।
वो IPS जो बन गए थे राधा, साड़ी पहन के जाते थे ड्यूटी, करते थे 16 शृंगार, जानें अब कहां हैं?
योगी की भी तारीफ की
पीएम मोदी के अलावा पाकिस्तानी नागरिक ने सीएम योगी की भी तारीफ की है। पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि योगी जी को ही देख लीजिए, पहले वहां लोग शाम को बाहर नहीं निकल पाते थे, लेकिन अब वहां हालात बदल गए हैं। यूएई के बारे में बात करते हुए उसने कहा कि यहां बड़े मॉल और दुकानों के मालिक भारतीय हैं, लुलु मॉल के मालिक भी भारतीय हैं। सोने के कारोबार में 85 प्रतिशत लोग भारतीय हैं। अंबानी जी से लेकर शाहरुख खान तक, सबके घर यहीं हैं। यहां हिंदू-मुस्लिम में भेदभाव है। यहां स्वामी नारायण जी का मंदिर है, वो मोदी जी की वजह से यहां बना है।