Pankaj Tripathi: अपने ही ट्रेलर, पोस्टर को देख भड़के पंकज त्रिपाठी

इंडिया न्यूज:(Pankaj Tripathi): आज के समय में बॉलीवुड में फिल्मों से ज्यादा विवाद की चर्चा रहती है। कोई फिल्म बिना विवाद के रिलीज हो जाए ऐसा हो ही नहीं सकता। चाहे वह पठान हो या फिर कोई भी चटपटा मामला और इसी बीच अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्म “आजमगढ़” भी विवादों में फंस गई है क्योंकि बॉलीवुड के दमदार एक्टर पंकज त्रिपाठी ने फिल्ममेकर्स  के खिलाफ लीगल एक्शन लेते हुए विवाद को हवा दे दी है।

क्या है फिल्म आजमगढ़ ?

कुछ ही समय पहले फिल्ममेकर कमलेश के मिश्रा ने अपनी आने वाली फिल्म आजमगढ़ का ट्रेलर रिलीज किया है। यह फिल्म आतंकवाद की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। वही बता दे फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर तक पंकज त्रिपाठी नजर आ रहे हैं। इन सभी को देखकर ऐसा लग रहा है कि पंकज त्रिपाठी फिल्म के मेन किरदार है। जो विलेन का रोल निभा रहे हैं। जिसमें वह मौलवी बने युवाओं को आतंकवाद के रास्ते पर जाने को कहते हैं।

आजमगढ़ के विवाद की क्या है वजह ?

 

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी को ट्रेलर और पोस्टर में अपना चेहरा ज्यादा दिखाए जाने से परेशानी है। इसे रिलीज करने में उनके नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है और उनके नाम से शोहरत हासिल करने की कोशिश की जा रही है। इससे पंकज त्रिपाठी को परेशानी है और इस ही बात को लेकर पंकज ने सबके सामने आकर कहा कि यह फिल्म उन्होंने 5 साल पहले की थी। जिसमें उन्होंने सिर्फ कैमियो किरदार निभाया था। यह फिल्म उस सनय रिलीज नहीं हुई और अभी इसे रिलीज करने का कोई भी अपडेट उन्हीं नहीं दिया गया और ऐसे में जब उनके सामने ट्रेलर पोस्ट आया तो उन्हें भी अपने आपको लीड किरदार में देखकर हैरानी हुई क्योंकि उन्होंने इस फिल्म में सिर्फ एक कैमियो किरदार निभाया था। पंकज त्रिपाठी ने आगे बताया कि उन्होंने सिर्फ 3 दिन की शूटिंग की थी और इस फिल्म के लिए उन्होंने कोई सी भी फीस चार्ज नहीं की थी। ऐसे में उनके चेहरे का इस्तेमाल करना गलत है।

नहीं चाहिए सस्ती लोकप्रियता

इस विवाद को लेकर पंकज त्रिपाठी का मानना है कि उन्हें किसी भी “सस्ती लोकप्रियता” की चाहत नहीं है। वह अपनी मेहनत से अपनी लोकप्रियता को बढ़ाना चाहते हैं ना कि एक कैमियो के आधार पर अपने आप को आगें दिखाकर सस्ती लोकप्रियता को हासिल करना चाहते हैं। इसलिए वह नहीं चाहते कि उनके नाम का इस्तेमाल “आजमगढ़” के प्रचार में किया जाए।

 

ये भी पढ़े: कौन बनेगी सनी देओल की बहू?

Simran Singh

सिमरन सिंह मनोरंजन/एस्ट्रो/लाइफस्टाइल/हेल्थ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में पेशेवर हैं, उनके पास एक साल से ज़्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें आकर्षक और लुभावना कंटेंट बनाने के लिए एक बेहतरीन व्यक्ति बनाती है। सिमरन का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा कंटेंट देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि लक्षित दर्शकों को भी आकर्षित करता है। अलग-अलग लेखन शैलियों और प्रारूपों को अपनाने की उनकी क्षमता, साथ ही विवरण पर उनका ध्यान उन्हें इस क्षेत्र में अलग बनाता है। कहानी कहने के लिए सिमरन का जुनून और मनोरंजन की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखता है।

Recent Posts