India News (इंडिया न्यूज), Samosa Seller Clears NEET UG: नोएडा सेक्टर 12 में ठेले पर समोसा बेचने वाले 18 वर्षीय लड़के ने वो करके दिखा दिया है। जिसे करने के लिए छात्रों को सारी संसाधनें कम पड़ जाती है। सन्नी कुमार ने नीट की परीक्षा पास कर ली है। इसकी जानकारी फिजिक्स वाला के संस्थापक अलख पांडेय ने वीडियो साझा कर दी है। पांडे ने फिजिक्स वाला के पेज पर उस लड़के का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ये लाखों छात्रों को प्रेरणा देगा। इस वीडियो में कुमार बताता हुआ नजर आता है कि जब उसे एक से दो घंटे का समय मिलता है, तब वो समोसे का स्टॉल लगाता था। उन्होंने कहा कि पिता है, लेकिन वो मदद नहीं करते हैं। जब उनसे पूछा जाता है कि घर पर कौन सपोर्ट करता है। तो वो बताता है कि उनकी मां उसका पूरा सहयोग करती हैं।
संघर्ष की दास्तां आपके दिल को छू जाएगी
फिजिक्स वाला द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में सनी कुमार का किराये का कमरा दिखाया गया है। इस कमरे की दीवार पर नोट्स और शॉर्ट नोट्स चिपके हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में पांडे नोट्स को पढ़ते हुए नजर आते हैं। सन्नी कुमार ने काफी गहन अध्ययन के बाद नोट्स को बनाये हैं। कुछ सेकेण्ड के बाद कुमार कहता हुआ नजर आता है कि मैंने सबकुछ कवर कर लिया है। अब इसमें शॉट नोट्स जैसा कुछ बचा नहीं है। जिसे मैंने पढ़ा नहीं हो। घर में कौन सपोर्ट करता है?, इस सवाल पर वो कहता है कि मेरी मां उसे बहुत सपोर्ट करती है।
मम्मी मुझे पढ़ना है, कुछ बनना है: सन्नी कुमार
सन्नी कुमार की मम्मी कहती है कि कुमार मुझसे कहता है कि, “मम्मी आप मुझे पढ़ा दो, काँधे पर हाथ रख दो, मम्मी आप कैसे भी करके मुझे पढ़ा दो, मुझे पढ़ना है, कुछ बनना है। सन्नी कुमार की पढ़ाई को लेकर लगन को देखकर अलख पांडे ने उसे 6 लाख रुपये की स्कॉलरशिप और मेडिकल कॉलेज की फीस देने की घोषणा की है। सन्नी कुमार को NEET 2024 की परीक्षा में 720 में से 664 अंक प्राप्त हुए हैं। जबकि वह दिन में 4-5 घंटे अपने समोसे के स्टॉल पर काम करते थे।
किस कंपनी के मालिक हैं सबसे युवा अरबपति शख्स, 300 अमीर भारतीय लोगों की लिस्ट में बनाई जगह