Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस में खाने को लेकर यात्री की प्रतिक्रिया, रेल मंत्री को भी किया टैग

India News (इंडिया न्यूज), Vande Bharat Express: इंडियन रेलवे में खाने को लेकर अक्सर शिकायते आती रहती है। लेकिन इस बार एक यात्री ने खाने को लेकर अलग तरीके से किया प्रतिक्रिया दी है। कपिल नाम के एक यात्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में परोसे गए भोजन के अपने अनुभव को साझा किया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने खाने तस्वीर शेयर करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग किया है।

ये भी पढ़ें- पुतिन की नई प्रेमिका हैं बेहद खूबसूरत, सोशल मीड़िया पर भी काफी एक्टिव

यात्री ने शेयर किया ट्वीट

कपिल ने अपने ट्वीट में लिखा, “वंदे भारत ट्रेन में बिना तेल और मिर्च मसाले वाला स्वस्थ भोजन उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को धन्यवाद।” साथ में उन्होंने छोले की सब्जी की तस्वीर भी शेयर की है। बता दें कि इस पोस्ट को 19 फरवरी को शेयर किया गया था। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 2.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

पोस्ट पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स

शेयर किए पोस्ट पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी हैं। कई लोग तो इस डिश को देखकर दंग रह गए। एक व्यक्ति ने लिखा, “यह क्या है? पानीपुरी पानी में उबले हुए चने।” दूसरे ने पोस्ट किया, “पहले मुझे लगा कि यह रसगुल्ला है। फिर जब मैंने ज़ूम इन किया तो देखा कि यह छोला है।” तीसरे ने टिप्पणी की, “यह भयानक लग रहा है।” बता दें बंदे भारत में कई बार खाने को लेकर शिकायत आई है। लेकिन इस बार तरीके ने लोगों का ध्यना खिंचा है।

ये भी पढ़ें- iQOO Neo9 Pro: गेम लवर्स-हैवी यूजर्स के लिए खुशखबरी, इस दिन लांच होगा नियो 9 प्रो, जानिए कीमत और फीचर्स से लेकर सबकुछ

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

13 minutes ago

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

48 minutes ago