इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Late Running Trains): ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज कोहरे से कुछ राहत है.तब भी दिल्ली आने वाली ट्रेनें आज प्रभावित हैं.रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यदि कोहरे की स्थिति में बदलाव हुआ तो ट्रेन के लेट होने का समय घट-बढ़ भी सकता है.यह जानकारी सुबह साढ़े सात बजे तक की है.
गोंडवाना एक्सप्रेस सवा चार घंटे लेट: छत्तीसढ़ के रायगढ़ से हजरत निजामुद्दीन आने वाली 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस, आज करीब सवा चार घंटे की देरी से चल रही है.
क्लोन स्पेशल 2.05 मिनट घंटे लेट: बरौनी से चल कर नई दिल्ली आने वाली 02563, क्लोन स्पेशल आज 2.05 घंटे की देरी से नई दिल्ली पहुंच रही है.
महाबोधि एक्सप्रेस 2.17 मिनट से ज्यादा लेट: बिहार के गया से नई दिल्ली आने वाली 12397 महाबोधि एक्सप्रेस आज 2.17 घंटे की देरी से चल रही है.
बिहार के दरभंगा से नई दिल्ली आने वाली 02569 स्पेशल एक्सप्रेस आज महज 14 मिनट की ही देरी से गंतव्य पर पहुंची.
अयोध्या से दिल्ली आने वाली ट्रेन 03.09 घंटे लेट: उत्तर प्रदेश में अयोध्या कैंट से दिल्ली आने वाली 14205 एक्सप्रेस 03.09 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची है.
पूर्वा एक्सप्रेस आज तीन घंटे लेट: हावड़ा से नई दिल्ली आने वाली 12381, पूर्वा एक्सप्रेस आज तीन घंटे की देरी से चल रही है.
जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस साढ़े 3.36 मिनट लेट: मध्य प्रदेश के जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन आने वाली 22181, जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस आज 3.36 घंटे लेट चल रही है.
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस आज 2.09 मिनट देर: ओडिशा के पुरी से नई दिल्ली आने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस आज 2.09 घंटे की देरी से चल रही है.
फरक्का एक्सप्रेस कुछ ही मिनट देर: पश्चिम बंगाल के मालदह टाउन से दिल्ली आने वाली फरक्का एक्सप्रेस आज कुछ ही मिनट की देरी से दिल्ली पहुंच गई.
श्रमजीवि एक्सप्रेस दो घंटे से ज्यादा लेट: बिहार के पटना से नई दिल्ली आने वाली 12391 श्रमजीवि एक्सप्रेस ट्रेन आज दो घंटे से भी ज्यादा देरी से चल रही है.
Also Read: नए साल से पहले स्विट्जरलैंड में हॉलिडे एन्जॉय कर रहे, सुरेश रैना