इंडिया न्यूज:(Pathaan Box Office Collection Day 41) 25 जनवरी को रिलीज हुई बॉलीवुड किंग खान की ‘पठान’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। लेकिन बीतें दिनों पठान की कमाई में हल्की सी गिरावट देखने को मिल रही थ, लेकिन फिल्म सेल्फी के फ्लॉप होने के बाद और इस हफ्ते शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होने की वजह से एक बार फिर से पठान की कमाई में तेजी से उछाल आ गया है। हालांकि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर तू झठी मैं मक्कार रिलीज होने वाली है, इस फिल्म के रिलीज होने के बाद देखना होगा कि फिल्म कौन सा नया रिकॉर्ड बनाती है।
बता दें पठान की 41वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार बता दें पठान ने रिलीज के पठान ने पहले हफ्ते 364.15 करोड़, दूसरे हफ्ते 94.85 करोड़, तीसरे हफ्ते 46.95 करोड़, 14.26 करोड़, पांचवे हफ्ते 8.73 करोड़ कमाई की है। वहीं छठे हफ्ते के वीकेंड पर शाहरुख खान की पठान ने 5.82 करोड़ की कमाई की है जबकि 41वें दिन फिल्म ने 0.85 करोड़ हिंदी में कलेक्शन किया है। इसके बाद पठान की कुल कमाई केवल हिंदी में 517.15 करोड़ हो गई है वहीं सभी भाषाओं को मिलाकर पठान ने 535.57 करोड़ की कमाई की है। साथ ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो 1038 करोड़ को कलेक्शन कर लिया है।
वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म पठान
बता दें, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम स्टार्स और सिद्धार्थ आनंद निर्देशित 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ को रिलीज़ हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर पठान रिलीज होने के इतने दिनों बाद भी धमाकेदार कमाई कर रही है। जब की कार्तिक आर्यन की शहजादा और एंटमैन भी इस बीच रिलीज हुई है, फिर भी पठान आए दिन पुराने रिकॉर्ड तोड़ नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। जिससे पठान की चर्चा देश मे ही नहीं विदेशों में भी हो रही है। बता दें यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है
Also Read: आज कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त के बाद भी कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल