Pathan vs Baahubali 2: बाहुबली 2 को पीछे छोड़ पठान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने वाली हैं ? इस सवाल से आजकल शाहरुख खान के फिल्म पठान चर्चा में बनी हुई है। शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन करती जा रही है। 33 दिन बाद भी पठान की कमाई में कोई कमी आती दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि फिल्म ने इतनी कमाई कर ली है कि एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2: द कन्फ्यूजन का रिकॉर्ड तोड़ने में वह कुछ कदमों की दूरी पर ही हैं।
पठान को रिलीज हुए आज 33 दिन हो गए हैं और इस फिल्म ने लगभग 522 करोड से ऊपर की कमाई कर ली है। जिसमें हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा के वर्जन भी शामिल है। इसके अलावा बता दे कि अकेले पठान के हिंदी वर्जन ने 504 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया है। वही बाहुबली 2 हिंदी वर्जन ने लगभग 511 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया था और इन दोनों के बीच का अंतर मात्र 6 करोड़ हैं। वहीं अब अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले हफ्ते में पठान बाहुबली 2 का यह रिकॉर्ड तोड़ देगी।
पठान की रिलीज के बाद बॉलीवुड में दो-तीन चर्चित फिल्में पर्दे पर आई। जिसमें पहली “कार्तिक आर्यन” की फिल्म “शहजादा” और दूसरी “अक्षय कुमार” की फिल्म “सेल्फी” है लेकिन दोनों ही फिल्में फैंस की उम्मीदों पर कुछ खास खरी नहीं उतर पाई और इन दोनों फिल्मों के फ्लॉप होने का सीधा फायदा पठान को मिलता नजर आया। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” के रिलीज तक पठान और भी ज्यादा कमाई कर सकती है।
सूत्रों के हवाले से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पठान आने वाले समय में कम से कम 530 करोड़ तक की टोटल कमाई कर सकती है। इसके साथ ही आपको बता दें कि यह फिल्म शाहरुख खान की कमबैक फिल्म थी। जिसमें वह 4 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आए थे। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, जॉन इब्राहिम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया ने भी एक अहम भूमिका निभाई थी।
ये भी पढ़े: भाईजान की फिल्म का पहला कटआउट आया सामने
MP News: मध्यप्रदेश के सीधी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के मेरठ में एक मां को उस समय मुश्किलों…
India News (इंडिया न्यूज)BPSC Candidates Protest: पटना के गर्दनीबाग में चल रहे BPSC अभ्यर्थियों के…
Pakistan: पाकिस्तान में 9 मई 2023 को दंगे हुए थे। ये दंगे पूर्व पीएम इमरान…
Congress CWC Meet: कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के लिए लगाए…
India News (इंडिया न्यूज),China: नौकरी किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है।…