इंडिया न्यूज, New Delhi (Pathaan Worldwide Box Office Collection): बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम स्टार्स और सिद्धार्थ आनंद निर्देशित 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ को रिलीज़ हुए कुछ ही दिनों में एक महीना होने वाला हैं, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर पठान रिलीज होने के इतने हफ्तों बाद भी धमाकेदार कमाई कर रही है जब की कार्तिक आर्यन की शहजादा और एंटमैन भी इस बीच रिलीज हुई है, फिर भी पठान आए दिन पुराने रिकॉर्ड तोड़ नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है।जिससे पठान की चर्चा देश मे ही नहीं विदेशों में भी हो रही है।

1000 करोड़ क्लब में शामिल हुई पठान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पठान ने बीते दिनों कमाई के मामले में लंबी छलांग लगा कर 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। जिसे पठान टीम के साथ-साथ शाहरुख फैंस भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं, वहीं इस खबर के आने के बाद से सोशल मीडिया पर इस पठान की चर्चा एक बार फिर से हो रही है। बता दें,रविवार को पठान ने सभी भाषाओं को मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर कुल 515.72-515.92 करोड़ का बिजनेस किया है वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन कि बात करें तो 996 करोड़ किया है।

पठान वायरल ट्विट निचे देखें

जिसके बाद शाहरुख खान की पठान 1000 करोड़ के क्लब में शामिल 5वीं भारतीय फिल्म बन गई है, बता दें 100 करोड़ की लिस्ट में पठान सो पहले 2016 में आई दंगल पहले नंबर पर है वहीं दूसरे नंबर पर 2017 में आई बाहुबली 2, तीसरे नंबर पर 2022 में आरआरआर और चौथे नंबर पर 2022 में आई केजीएफ 2 पहले से ही हैं।

Also Read: #AskSRK में शाहरुख से एक फैन ने पूछा CBSE बोर्ड एग्जाम टिप्स