इंडिया न्यूज़: (Pathan OTT Release) बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बड़ी स्क्रीन पर तहलका मचा ही था कि आप पठान को OTT प्लेटफार्म पर भी रिलीज करने की तैयारी हो चुकी है। 4 साल बाद बड़े पर्दे पर शाहरुख खान ने वापसी करके सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। वही बता दे कि 2 महीने पहले 25 जनवरी को पठान रिलीज हुई थी और वह अभी तक सिनेमाघरों में लगातार कमाई कर रही है। इतनी शानदार एंट्री के बाद अब पठान को OTT पर भी रिलीज किया जा रहा हैं। खास बात यह होने वाली है कि OTT पर ऑडियंस वह सब भी देख पाएगी जो सिनेमाघरों में नहीं दिखाया गया था।
डायरेक्टर सिद्धांत आनंद द्वारा बनाई गई शाहरुख खान की फिल्म पठान 22 मार्च को अमेज़न प्राइम वीडियोस पर रिलीज होने वाली है। रिलीज होने की खास बात यह है कि फिल्म के डिलीट किए गए सींस भी OTT प्लेटफॉर्म के वर्जन में दिखाई देंगे। यानी कि आप पठान के उन सींस को भी देख पाएंगे जिन पर विवाद के चलते सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी थी।
पठान ने अब तक दुनियाभर में करोड़ों की कमाई की है। पठान ने भारत के अंदर 650 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और वही विदेशी धरती पर उसने 1000 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार किया है। इसके साथ यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि OTT पर पठान का प्रदर्शन कैसा रहेगा उसके साथ ही फैंस इसलिए भी एक्साइटेड हैं क्योंकि उन्हें पठान का ओरिजिनल वर्जन देखने को मिलने वाला है जो असल में सिनेमाघरों में रिलीज होना चाहिए था।
ये भी पढ़े: तापसी पर हिंदू सभ्यता के ऊपर लांछन लगाने का लगा आरोप, कहा अश्लील फोटो में मां लक्ष्मी का अपमान है
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.