India News (इंडिया न्यूज), Top Selling Items On New Years Eve : दुनिया के हर कौने में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। लोग 2025 का हर्षोल्लास के साथ स्वागत कर रहे हैं। इस मौके पर लोगों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खूब खरीददारी भी की है। इसी कड़ी में देश के दो प्रमुख क्विक कॉमर्स प्लेयर्स ब्लिंकिट और स्विगी ने आकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों के अनुसार नए साल की पूर्व संध्या पर लोगों ने खूब पार्टी की और जश्न मनाया। महानगरों से लेकर छोटे शहरों तक हर जगह से जमकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीददारी की गई। 31 दिसंबर को ऑनलाइन ऑर्डर्स में पार्टी के लिए जरूरी सामान जैसे कि सॉफ्ट ड्रिंक, चिप्स और पानी की बोतलें आदि मंगाए।
इसी को लेकर स्विगी और स्विगी इंस्टामार्ट के सह-संस्थापक फणी किशन ए और ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने अपने- अपने प्लेटफार्मों पर ऑर्डर की गई सबसे बड़ी, सबसे लोकप्रिय वस्तुओं को लाइव-ट्वीट किया।
दोनों प्लेटफॉर्म की बात करें तो सबसे ज्यादा स्नैक्स मंगाए गए। आकड़ो के मुताबिक ब्लिंकिट में रात 8 बजे तक आलू भुजिया के 2.3 लाख पैकेट ग्राहकों के पास पहुंचाए। वहीं स्विगी इंस्टामार्ट पर मंगलवार रात 7.30 बजे के आसपास चिप्स के ऑर्डर 853 ऑर्डर प्रति मिनट के शिखर पर पहुंच गए। स्विगी इंस्टामार्ट ने यह भी खुलासा किया कि रात के टॉप 5 ट्रेंडिंग सर्च में दूध, चिप्स, चॉकलेट, अंगूर, पनीर शामिल थे।
स्नैक्स के अलावा 31 दिसंबर को आइस क्यूब और कोल्ड ड्रिंक्स भी खूब ऑर्डर किए गए। ब्लिंकिट के आकड़ो की माने तो रात 8 बजे तक 6,834 पैकेट डिलीवरी के लिए भेजे। बिग बास्केट पर इसी समय के आसपास आइस क्यूब के ऑर्डर में 1290% की भारी वृद्धि हुई। इसके अलावा बिगबास्केट पर गैर-अल्कोहलिक पेय पदार्थों की बिक्री में 552% और डिस्पोजेबल कप और प्लेटों की बिक्री में 325% की वृद्धि देखी गई। इससे पता चलता है कि लोगों ने अपने घरों में भी खूब पार्टी रखी थी। सोडा और मॉकटेल की बिक्री में भी 200% से अधिक की वृद्धि हुई। आइस क्यूब की मांग का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि शाम 7:41 बजे तक प्रति मिनट 119kg बर्फ डिलीवर की गई।
इन चीजों के अलावा मंगलवार को कंडोम की बिक्री भी खूब हुई। स्विगी इंस्टामार्ट ने मंगलवार दोपहर तक कंडोम के 4,779 पैक डिलीवर कर दिए थे। शाम ढलने के साथ ही कंडोम की बिक्री और बढ़ गई। ब्लिंकिट के सीईओ ने बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर रात 9.50 बजे तक 1.2 लाख पैक कंडोम ग्राहकों तक डिलीवर किए गए। इसके अलावा स्विगी इंस्टामार्ट ने खुलासा किया कि एक ग्राहक ने नए साल की पूर्व संध्या पर आंखों पर लगाई जाने वाली पट्टी और हथकड़ी का ऑर्डर दिया। पुरुषों के अंडरवियर भी खूब बिके।
डिप्टी कलेक्टर ऑफिस में हुई हिंसा की वजह से पूरे इलाके में तनाव का माहौल…
Jasprit Bumrah Injury Sydney Test: सिडनी टेस्ट में टीम की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह…
India News (इंडिया न्यूज़), lucknow family murder: लखनऊ सामूहिक हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है।…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर, में…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान के मौसम में एक-दो दिन से बदलाव देखने को मिल…
Causes of Stroke: किडनी की समस्याएँ सिर्फ़ स्वास्थ्य के लिए ही खतरा नहीं हैं, बल्कि…