India News (इंडिया न्यूज), What People See Just Before Death That Makes Last Moments: मौत दुनिया का एक ऐसा सच है जिसे नकारा नहीं जा सकता। इस दुनिया में जिसने भी जन्म लिया है उसे एक न एक दिन मरना ही है। यह एक निश्चित बात है। इसके बावजूद भी इंसान मौत से डरता है। मौत के बाद क्या होता है और मरने से पहले लोग क्या अनुभव करते हैं। बता दें कि अब तक कई लोग मौत से पहले और बाद के अपने अनुभव शेयर कर चुके हैं। अब एक नर्स ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। नर्स ने बताया कि मरने वाला व्यक्ति मौत से पहले कैसा महसूस करता है, वह क्या देखता है और क्या सोचता है। नर्स ने मौत के दौरान होने वाले अनुभवों को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

नर्स ने कई लोगों को मरते देखा

दरअसल लॉस एंजिल्स की एक रजिस्टर्ड नर्स जूली मैकफैडेन ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव शेयर किए हैं। यह नर्स आईसीयू में काम करती है। नर्स ने बताया कि वो हर दिन लोगों को मरते हुए देखती है। उसने बताया कि जब मौत का समय करीब आता है तो लोग कैसा महसूस करते हैं। जूली ने बताया कि मरने से पहले आमतौर पर ज्यादातर लोग आई लव यू कहते हैं या अपने माता-पिता को फोन करते हैं, जो आमतौर पर पहले ही मर चुके होते हैं।

2 अरब साल पहले मंगल ग्रह पर था महासागर, चीनी वैज्ञानिकों ने कर दिए चौंकाने वाले खुलासे, निकाल लाए ऐसे-ऐसे सबूत (indianews.in)

मरने वाले व्यक्ति को दिखती हैं ये चीजें

नर्स जूली ने बताया कि आमतौर पर मौत से करीब एक महीने या कुछ हफ्ते पहले व्यक्ति को अपने मृत रिश्तेदार, प्रियजन, दोस्त या पालतू जानवर दिखने लगते हैं। वो उस व्यक्ति को शारीरिक रूप से दिखाई देते हैं। वो या तो उनसे बात करते हैं या उन्हें घूरते हैं। जब मरीज से पूछा जाता है कि वह क्या देख रहा है, तो वह अपने रिश्तेदारों का जिक्र करता है। उसे सपना जैसा लगता है, लेकिन यह वास्तव में हो रहा होता है।

पहले हफ्ते में ही Singham Again की निकल गई हवा, रूह बाबा और मंजुलिका ने मिलकर मचाया धमाल, जानें कितनी हुई कमाई (indianews.in)

अंतिम समय में शरीर में आने लगते हैं ऐसे बदलाव

इसके साथ ही जूली ने बताया कि मौत से पहले मरीज जो चीजें देख रहे होते हैं, उससे आमतौर पर उन्हें मरने को लेकर काफी सुकून और सुरक्षा का एहसास होता है। इसके साथ ही नर्स ने बताया कि व्यक्ति के अंतिम समय में सांस लेने में बदलाव, त्वचा के रंग में बदलाव, बुखार जैसे लक्षण तेजी से दिखने लगते हैं। नर्स ने कहा कि लोगों को मौत के बारे में आसान तरीके से समझाना उनके लिए एक चुनौती है।