इंडिया न्यूज:(Bobby Deol) बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक के बाद एक सितारें शादी के बंधन में बंध रहें है। अब बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी अलाना पांडे यानी एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन बहन जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। बता दें कि 2 साल पहले उन्होंने विदेशी ब्वॉयफ्रेंड आइवर मैक्रे संग सगाई की थी। बीते 14 मार्च यानी मंगलवार से अलाना के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है। इस फंक्शन में पांडे परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड की कुछ हस्तियां भी शामिल हुई है। जिसमें बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल भी अपनी पत्नी तान्या देओल के साथ पहुंचे थे जिसका वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मेहंदी सेरेमनी में पजामे में दिखे बॉबी
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल बॉबी का यह वीडियो तब का है, जब बॉबी और तान्या मेहंदी फंक्शन्स के लिए पहुंचे थे। इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर वीरल भयानी ने शेयर किया है, जिसे देखने के बाद कुछ यूजर्स बॉबी देओल के पहने कपड़े को लेकर कमेंट्स कर सवाल कर रहे हैं। क्योंकि इस वायरल वीडियो में तान्या बेहद खूबसूरत आउटफिट में दिख रही है, वहीं बॉबी देओल फुल स्लीव्स टीशर्ट और ब्लैक कलर के पायजामे में नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया युर्जस कर रहें ट्रोल
बता दें मेहंदी सेरेमनी में बॉबी को पायजामे में देखकर सोशल मीडिया युर्जस अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं,एक यूजर ने लिखा, “पति हमेशा अंडर ड्रेस्ड क्यों होते हैं, मेरा मतलब वो एक एक्टर हैं फिर भी।” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “सीधा जंगल से आया है इधर फंक्शन अटेंड करने कोई कुछ मत कहो।” वहीं एक दूसरे ने लिखा, “बॉबी ने मेहंदी सेरेमनी के लिए ये क्या पहना है बकवास।” एक शख्स ने और लिखा, “पजामा पार्टी मेहंदी फंक्शन से मिला।”
बॉबी देओल की वायरल वीडियो नीचे देखें
Also Read: जल्द मिलेगा देखने को आरआर का सेकंड पार्ट, ऑस्कर आफ्टर पार्टी में राजामौली ने किया खुलासा