इंडिया न्यूज़:- कैटरीना कैफ की हॉरर कॉमेडी फिल्म फ़ोन बूथ हाल ही में रिलीज़ हुई है. इन सबके बीच कटरीना को दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. इस फिल्म का ओपनिंग डे अच्छा रहा. एक्सेल एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बनी ‘फोन भूत’ एक मजेदार फिल्म बताई जा रही है.लीड एक्टर्स ने कहा है कि यह एक फैमिली फिल्म है और बच्चों को भी इसे देखने में मजा आएगा. फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो को देखने वाले दर्शक ने हाल ही से फिल्म का रिव्यु शेयर किया। एक यूजर ने ट्विटर पर इंटरवल खत्म होते लिखा कि फिल्म का इंटरवल तुरंत खत्म हुआ है, अभी तक तो फिल्म ठीक लगी। ये कई जगह हंसाती है और स्लाइस रसिया मूमेंट तो गजब का ही बन पड़ा है।
‘फोन भूत’ में कैटरीना ‘भूतनी’ का रोल अदा कर रही हैं, जबकि सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान ‘घोस्ट बस्टर’ के रोल में हैं. रिलीज के कुछ घंटों बाद, फोन भूत को फैंस से ‘थम्स अप’ मिला, जिन्होंने फिल्म को ‘नॉन-स्टॉप लाफ्टर” बताया है. फिल्म देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “#Phonebhoot सिर्फ एक हॉरर कॉमेडी नहीं बल्कि एक पागलपन है. इस फिल्म को देखकर ऐसा लगता है कि किसी ने मुझे लाफिंग गैस चेंबर में बंद कर दिया है और मैं अपनी हंसी नहीं रोक सकता।
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “ फाइनली फोन भूत का फर्स्ट डे फर्स्ट शो (FDFS) खत्म किया! बड़ी उम्मीदें नहीं थीं, लेकिन यह पूरी तरह से एंटरटेनर साबित हुई! फुलपैसा वसूलअगर आप अच्छा समय बिताना चाहते हैं तो इसके लिए जाएं
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Education: बिहार के सुपौल जिले से एक चौंकाने वाली घटना…
Facts About Mahabharat: श्रीकृष्ण ने हनुमान जी को शांत करने के लिए उन्हें आवाज दी।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई से शादी कर ली…
India News (इंडिया न्यूज),Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा के अंदर से एक भयानक घटना…
India News (इंडिया न्यूज),CG Korba News: छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जोन…
India News (इंडिया न्यूज), Sushila Meena Viral Cricketer: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद के…