India News (इंडिया न्यूज), Diesel Fried Paratha: भारत के लोग खाने के शौकीन होते हैं इस बात को पूरी दुनिया मानती है। हर तरीके का खाना भारत के लोग खाते हैं। रेस्टोरेंट, होटल से लेकर स्ट्रीट फूड का भी काफी चलन है। वहीं हिन्दी राज्यों में पराठे का काफी फैन्स हैं। जिसमें सब्जियां, उबले आलू, बारीक कसा हुआ पनीर, कीमा बनाया हुआ चिकन, अंडा और मटन से भरा पराठा भी लोग काफी पसंद से खाते हैं। पराठे के साथ हर दिन कुछ नय एक्सपेरिमेंट देखने को मिलता है। ऐसा ही एक नया एक्सपेरिमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर एक्सपेरिमेंट वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस एक्सपेरिमेंट ने लोगों को हिलाकर रख दिया। जिसमें एक दुकानदार को डीजल के साथ परांठे को तलते (शाब्दिक रूप से डीप फ्राई) हुए देखा गया। जी हाँ आपने सही पढ़ा डीज़ल से फाई किया हुआ पराठा बेचा जा रहा है। कुछ वीडियो भी सामने आ रहे हैं जिसमें कैमरे के पीछे मौजूद व्यक्ति ने कहा इसको खाकर कचौरी का स्वाद आता है।

Hyderabad Airport: हैदराबाद-कोचीन इंडिगो फ्लाइट में घंटों फंसे रहे यात्रिया, फ्लाइट में कई नेता आएं नजर

FSSAI का एक्शन

इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि “कैंसर का असली नुस्खा (पेट्रोल डीजल वाला पराठा) हम कहां जा रहे हैं?” फोटोज के वायरल होते हीं दुकानदार पर एक्शन लिया गया। जिसके बाद वीडियो को शेयर करने वाले यूजर ने इस वीडियो को अपने अकाउंट से हटा दिया।