इंडिया न्यूज: दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज के अपने निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होगें जो की पूर्व से निर्धारित है. इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर दी. दरअसल पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल जाने वाले थे जहां वो कनेक्टिविटी से जुड़ी प्रमुख परियोजनाओं की शुरुआत और राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक शामिल होने वाले थे. हालांकि इन सभी कार्यक्रमों में वो वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए शामिल होंगे.
दरअसल आज सुबह खबर आई कि पीएम मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया है वो पिछले लंबे समय से बीमार चल रहीं थी. दो दिन पहले ही उन्हें सासं लेने की शिकायत और सीने में दर्द के कारण अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर आज सुबह करीब 3.30 पर उन्होंने आखिरी सांस ली. खबर मिलने के बाद पीएम मोदी अपनी मां को आखिरी विदाई देने अहमदाबाद पहुंचे. पीएम मोदी नें मां को मुखाग्नि देकर बेटे होने का कर्तव्य निभाया.
इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा कि “पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल में आज के निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों में कनेक्टिविटी से जुड़ी प्रमुख परियोजनाओं की शुरुआत और राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक शामिल है” आपको बता दें कि पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल में कई कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे साथ ही देश की सबसे तेज चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को हावड़ा स्टेशन से हरी झडी दिखा कर रवाना करने वाल थे. हालांकि इन सभी कार्यक्रमों को रद्द नही किया गया है. सभी निर्धारित कार्यक्रमों में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे. इन कार्यक्रमो में पीएम मोदी वीडियो कांफ्रोसिंग के जरिए हिस्सा लेंगे.
हावड़ा स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन होगी रवाना
आज पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन से देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्प्रेस को रवाना करेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पीएम मोदी अपने इस कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होंगे.
आपको बता दें कि इसी के साथ पीएम मोदी कनेक्टिविटी से जुड़ी प्रमुख परियोजनाओं की शुरुआत करने के साथ ही राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे.गौरतलब है कि मां के निधन के बाद माना जा रहा ये कार्यक्रम रद्द हो सकते है लेकिन सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रमो में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे इसकी जानकारी खुद पीएमओ ने दी है.