इंडिया न्यूज (Satish Kaushik) दिक्कत अभिनेता सतीश कौशिक का 96 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका निधन 9 मार्च हुआ था। उनके निधन की वजह को कार्डियक अरेस्ट बताया गया था लेकिन फिर भी पुलिस उनकी मौत पिछे की तहकीकात में जोड़ी हुई हैं। ऐसे में पुलिस को सतीश कौशिक की मौत पर एक नए मोड़ की जानकारी मिली है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के जिस फार्महाउस हाउस में सतीश कौशिक की मौत हुई थी। उससे एक दिन पहले उन्होंने होली पार्टी में होली का मजा लिया था और उससे पहले भी उन्होंने होली में काफी जश्न मनाया था। वही उसी फार्म हाउस में पुलिस ने तहकीकात को कड़ा किया तो उम्हें वहा कुछ दवाइयां मिली है। वही इन दवाईयों में कुछ नियमित दवाइयां भी हैं, जैसे डाइजीन और शुगर की गोलियां। इसके अलावा भी कुछ दवाइयां है। जिनकी जांच जारी है। सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर ने अभी इन सब में कुछ भी संग्धिद नहीं खोजा है। वही इनकी रिपोर्ट आने वाले 15 दिनों में पुलिस को दे दी जाएगी। इसलिए पुलिस रिपोर्ट आने तक किसी भी तरीके का फैसला नहीं लेना चाहते। साथ ही जांच पड़ताल को कड़ा करते हुए पुलिस ने गेट लिस्ट की जानकारी भी निकलवाई हैं।
सतीश कौशिक के निधन के बाद उनकी पत्नी और उनकी 11 साल की बेटी वंशिका अकेले रह गए हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड के कई सितारे को भी सतीश कौशिक के जाने का दुख है और इस दुख को जाहिर करने के लिए कई सितारों ने सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट कर आपनी बात कही हैं।
ये भी पढ़े: पलक की तस्वीरों ने लगाई सोशल मीडिया पर आग, फैंस ने कहा पलक पर लगाओ ब्यूटी टैक्स
Gurucharan Singh In Hospital: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लोकप्रिय किरदार सोढ़ी,…
वहीं, वीडियो पर यह भी लिखा है कि, पति-पत्नी के झगड़े में रिश्वतखोर पत्नी की…
Secrets Of Naga Sadhu: धर्म के रक्षक नागा साधुओं को आखिर क्यों बनाने पड़ते है…
मोइन की लाश बिस्तर के पास चादरों के बंडल में बंधी हुई थी। उसके सिर…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हमीरपुर जिले के नादौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तरेटी गांव…
Novak Djokovic Tennis: स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने हाल ही में एक सनसनीखेज दावा…