India News (इंडिया न्यूज), Viral Video : पति-पत्नी के बीच जब कभी विवाद बढ़ जाता है, तो पुलिस के पास जाया जाता है। लेकिन अगर ऐसा कुछ पुलिस वाले के साथ ही हो जाए तो वो किसके पास जाकर गुहार लगाए गा। ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि पुलिस कांस्टेबल की बीवी किसी गैर मर्द के साथ घर में दिख रही है।
इस बात का भी दावा किया गया है कि कांस्टेबल पति अपनी पत्नी को उसके वकील दोस्त के साथ पकड़ लेता है। इस वीडियो को एक्स पर @ HasnaZaruriHai नाम के यूजर ने पोस्ट किया है।
भारत का रहस्यमयी गांव, जहां कोई नहीं लेता किसी का नाम, एक दूसरे को सीटी बजाकर बुलाते हैं लोग
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक घर के पास पहुंचकर कांस्टेबल पुलिस गेट को खुलवाता है। गेट खुलवाते ही उसकी पत्नी शॉर्ट और टॉप में नजर आती है। इन सब के दौरान एक पुलिस वाला वीडियो बना रहा था। जब महिला से पूछा जाता है कि कौन है यह तो वह कहती है यह हमारे कजिन है तो पुलिस का जवाब आता है कि कजिन है तो दिल्ली आते हैं दिन और रात आते हैं। महिला वायरल वीडियो में हंसती हुई नजर आती है जब उनसे सवाल याद किया जाता है।
वहीं महिला के साथ खड़े शख्स से भी पुलिस एक के बाद एक सवाल करती नजर आती है। कांस्टेबल इस दौरान कहता है कि शादी हम किए आते आप हैं।
वायरल वीडियो में महिला कांस्टेबल ये कहती हुई नजर आती है कि, 2020 में हमारी शादी हुई थी और उसके बाद से डाइवोर्स का मामला चल रहा है। वहीं युवक महिला के साथ दिख रहे शख्स से कहता हुआ दिख रहा है कि तुम्हारी वजह से हमारी लड़ाई होती है और हम परेशान हैं। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा, “कजिन बना ली पुलिस के डर से वाह दीदी वाह। बाकी यूजर्स भी इस पर मजे ले रहे हैं। फिलहाल अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि ये वीडियो कब का और कहां का है।
भारत ने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि अमेरिका के साथ उसके संबंध किसी एक…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: सड़क हादसों को कम करने के लिए पुलिस ने…
India News (इंडिया न्यूज),ED Raid In Indore: MP के उज्जैन पुलिस ने जब क्रिकेट का…
Chanakya Gyan: इन 5 जातकों के लिए धरती पर ही बना होता है स्वर्ग
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT)…
India defense Export: कुछ साल पहले तक भारत अमेरिका और फ्रांस से बड़ी मात्रा में…