India News (इंडिया न्यूज़), Prabhas Birthday, दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार प्रभास राजू की जिंदगी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। न..न..करते हुए फिल्मों में आना और फिर इंटरनेशनल स्टार बन जाना कोई आम बात नहीं होती है। कहते है न कि ‘सोच अगर पक्की हो तो तिनका भी तलवार में बदल सकता है’ वैसे तो यह एक फिल्म का डायलॉग है, लेकिन कोई ऐसी-वैसी फिल्म का नहीं है। यह डायलॉग उस फिल्म का है, जिसने साउथ सिनेमा के साथ-साथ उसमें काम करने वाले कई सारे अभिनेताओं को भी मशहूर कर दिया था।

जब बात ‘बाहुबली’ की हो और प्रभास का नाम ना आए ऐसा कभी हो ही नहीं सकता। प्रभास अपनी धांसू आवाज और शानदार अभिनय से फिल्म के डायलॉग्स को और भी ज्यादा प्रभावशाली बनाने वाले अभिनेता का यह डायलॉग उनकी जिंदगी पर बिल्कुल अच्छे से बैठता है। तो चलिए जानते है प्रभास की जिंदगी के बारे में।

बिजनेस करने का था सपना

एक फिल्मी परिवार में जन्मे प्रभास को फिल्मों में थोड़ा भी दिलचस्पी नहीं थी। ताज्जुब की बात तो यह है कि बचपन से ही फिल्मों से जुड़े रहने वाले लोगों के बीच रहने के बावजूद भी प्रभास राजू का मन सिनेमा में न होकर बल्कि बिजनेस की ओर दौड़ता था। प्रभास शुरू से ही अपना एक बिजनेस खोलकर उसी में आगे बढ़ना चाहते थे, लेकिन किस्मत को ये मंजूर नहीं था।

कहावत हैं न भगवान की मर्जी के बिना एक पत्ता भी हिल नहीं सकता तो हम तो फिर भी आखिर इंसान ही हैं। लेकिन फिर अभिनेता ने अचानक अपने बिजनेस के सपने को छोड़कर अभिनेता बनने की क्यों ठानी इसके पीछे भी एक मजेदार कहानी है।

चाचा ने बदल दी जिंदगी

बिजनेसमैन बनने के सपने को प्रभास के चाचा ने किया बदल दिया था। दरअसल, उनके चाचा एक फिल्म बना रहे थे, जिसके लीड हीरो में प्रभास राजू एक दम फिट बैठ रहे थे। फिर क्या था चाचा ने प्रभास को किसी तरह मनाया और कुछ इस तरह अभिनेता प्रभास ने अपने करियर की शुरुआत की। अभिनेता ने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘ईश्वर’ से डेब्यू किया था। लेकिन यह फिल्म कुछ ख़ास कमाल दिखा नहीं पायी। लेकिन प्रभास की दूसरी फिल्म ‘वर्षम’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करने में कामयाब रही थी। इसके बाद प्रभास ने कई साड़ी बैक-टू-बैक फिल्मों में काम किया।

राजामौली ने रखी थी शर्त

हिट और फ्लॉप का यह सिलसिला चल ही रहा था कि प्रभास को एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ का ऑफर मिल गया। इस फिल्म को साइन करने से पहले प्रभास के सामने एक शर्त रखी गई, कि पांच साल तक प्रभास किसी भी दूसरे प्रोजेक्ट पर काम नहीं करेंगे। प्रभास ने इस शर्त को कुबूल करने का रिस्क भी उठाया और ‘बाहुबली’ बनकर पूरी दुनिया में काफी धमाल मचा दिया था।

कह सकते है की यह प्रभास के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई, जिसने उन्हें देश ही नहीं विदेश में भी मशहूर हो गए थे। पांच साल तक कोई भी फिल्म साइन न करने की वजह से अभिनेता को आर्थिक तंगी भी पड़ी। लेकिन फिर बाद में ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ की सक्सेस ने सब कुछ ठीक कर दिया।

6000 लड़कियों का दिल तोड़ा

ये दोनों फिल्मों ने उनकी निजी जिंदगी को भी खूब प्रभावित किया था। प्रभास को अचानक से देश के ‘मोस्ट एलिजिबल बैचलर’ बना दिया था। ‘बाहुबली’ की चाल-ढाल, रूप-रंग और राजाओं जैसे आचरण देख कर पूरे देशभर से करीब 6000 से भी ज्यादा लड़कियों ने प्रभास को शादी के प्रस्ताव भेजे थे। लेकिन अफसोस प्रभास ने उन सभी लड़कियों का दिल तोड़ दिया। एक्टर आज भी अकेले जिंदगी गुजार रहे हैं।

ये भी पढ़े –