इंडिया न्यूज:(Priyanka chopra) सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा को कौन नहीं जानता प्रियंका आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं बता दें प्रियंका चोपड़ा का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जो SXSW के साथ किए गए एक इंटरव्यू का है। जिसमें वे अपने हॉलीवुड करियर के अलावा शाहरुख खान के हॉलीवुड को लेकर दिए एक पुराने कमेंट पर बात करती हुई दिख दे रही है।
दरअसल, प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली अगली वेब सीरीज़ सिटाडेल को प्रमोट कर रही हैं। बता दें रूसो ब्रदर्स की ये वेब सीरीज़ अमेजन प्राइम वीडियो पर जल्द ही रिलीज़ होगी। इस सीरीज के प्रमोशन के दौरान प्रियंका से शाहरुख के बयान ‘मुझे वहां यानी हॉलीवुड क्यों जाना चाहिए, मैं यहां कंफरटेबल हूं” को लेकर सवाल किया गया इस पर प्रियंका कमेंट करते हुए कहा, “कंफरटेबल रहना मेरे लिए बोरिंग है मैं घमंडी नहीं हूं, मैं आत्मविश्वासी हूं मुझे पता है कि जब मैं एक सेट पर गई तो मैं क्या कर रही हूं मुझे किसी के वैलिडेशन की जरुरत नहीं है मैं ऑडिशन देने के लिए तैयार हूं, मैं काम करने को तैयार हूं मैं एक देश से दूसरे देश अपनी सफलता का बोझ लेकर नही जाती।”
बता दें, शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा डॉन सीरीज और बिल्लू बार्बर में एक साथ बड़े पर्दे पर काम कर चुके हैं। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने 2011 की शाहरुख की फिल्म रा.वन में भी कैमियो किया था।
Also Read: शिल्पा शेट्टी ने मां की सर्जरी के बाद भावुक पोस्ट कर फैंस से की दुआ करने की अपील