India News (इंडिया न्यूज़), Salman And Shahrukh In Tiger 3, दिल्ली: यशराज फिल्म्स की मोस्ट अवेटेड स्पाई यूनिवर्स द्वारा बनाई गई फिल्म टाइगर 3 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें मेगबजट फिल्म में के अंदर सलमान खान और शाहरुख खान को भी साथ देखा जाएगा। इससे पहले पठान में शाहरुख और सलमान ने साथ में एक्शन करके सभी को चौंका दिया था और अब एक बार फिर से सलमान की फिल्म में शाहरुख अपना कैमियो देते हुए कमाल दिखाने वाले हैं।
जल्दी सलमान और शाहरुख खान टाइगर 3 में साथ नजर आने वाले हैं और यह जोड़ी 8 मई 2023 को मुंबई में जेल हाउस सेक्वल के लिए शूट करने वाली है। अभी तक की जानकारी से पता चल रहा है कि इस सीन में पठान टाइगर का फेवर वापस लौटते हुए नजर आएंगे। जिसमें वह टाइगर को जेल से निकलने में मदद करेंगे।
अभी तक की मिली रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा इस एक्शन सीन पर काफी मोटा खर्चा करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस एक्शन सीन पर करीब 35 करोड़ तक का खर्चा होगा। जो टाइगर 3 के लिए हाई इंटेंशन सीन बनने वाला हैं।
बता दें कि यह फिल्म मनीष शर्मा ने डायरेक्ट की है और इसके अंदर कटरीना कैफ को लीड रोल में देखा जाएगा। वहीं फिल्म के अंदर विलेन के किरदार में इमरान हाशमी नजर आएंगे। इसके साथ ही बता दे कि टाइगर 3 2023 की दिवाली को सिनेमाघरों में देखी जा सकती हैं।
ये भी पढ़े: बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज डेट आई सामने, अक्षय और टाइगर साथ दिखाएं एक्शन
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…