इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Rahul Dravid Appointed as Team India Head Coach: भारतीय पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया को बतौर नए हेड कोच के रूप में चुना गया है। बुधवार को हुई क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी की बैठक में राहुल द्रविड़ को सर्वसम्मति से टीम इंडिया का हेड कोच चुन लिया है। राहुल द्रविड़ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद खत्म होना है उनके बाद टीम इंडिया राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में आगे बढ़ेगी। राहुल द्रविड़ अपना कोचिंग कार्यकाल भारत-न्यूजीलैंड सीरीज से शुरू करेंगे।
हेड कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ ने दी प्रतिक्रिया Rahul Dravid Appointed as Team India Head Coach
क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी की बैठक में राहुल द्रविड़ को सर्वसम्मति से टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा है कि “मेरे लिए टीम इंडिया का हेड कोच बनना बेहद सम्मान की बात है और मैं जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हूं। रवि शास्त्री की अगुवाई में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे उम्मीद है कि मैं टीम को आगे लेकर जाऊंगा। मैंने ज्यादातर खिलाड़ियों के साथ एनसीए, अंडर-19 और इंडिया ए में काम किया है। मैं जानता हूं कि सभी खिलाड़ियों के अंदर जज्बा है और वो हर दिन खुद में सुधार करना चाहते हैं। अगले दो सालों में कई बड़े टूनार्मेंट आ रहे हैं और हमारा लक्ष्य वहां बेहतरीन प्रदर्शन करना है।”