कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से कांग्रेस जनता के दिल में अपनी जगह बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है, राहुल गांधी की अलग अलग जगहों से अक्सर तसवीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों के माध्यम से जनता के दिल में जगह बनाने वाली उनकी छवि विकसित हो रही है. सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में लगातार पैदल चल रहे हैं, इसे लेकर सूत्रों के हवाले से ये बातें सामने आई हैं कि राहुल गाँधी संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में शामिल नहीं होंगे। हांलाकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.
संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से हो सकता है शुरू
बताते चलें कि संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू हो सकता है, इसके 29 दिसंबर तकचलने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है. कांग्रेस प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा नहीं छोड़ेंगे. यह यात्रा चलती रहेगी और अपने निर्धारित कार्यक्रम और लक्ष्य को पूरा करेगी. कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा कर्नाटक, तेलंगाना के बाद महाराष्ट्र पहुंच चुकी है. जल्द ही ये यात्रा मध्यप्रदेश पहुंचने वाली है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इस यात्रा को लेकर अपनी तैयारी तेज़ी से शुरू कर दी है. कांग्रेस की इस भारत जोड़ो यात्रा में लाखों लोगों के जुड़ने की सम्भावना व्यक्त की गई.
गुजरात चुनाव की वजह से देरी से शुरू होगा सत्र
आज हिमाचल प्रदेश में चुनाव हो रहे हैं, वहीँ गुजरात में दिसम्बर के महीने में दो चरणों में चुनाव होना है, नवंबर के तीसरे हफ्ते में शुरू होने वाला संसद सत्र इस बार गुजरात चुनाव की वजह से देरी से शुरू होगा. संसद के शीतकालीन सत्र के दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने और महीने के आखिरी तक चलने की संभावना है.