इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Rakhi Sawant): टीवी की ‘ड्रामा क्वीन’ कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से शादी कर ली है. राखी के इस चोरी छुपे शादी के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसके बाद राखी सुर्खियों में बनी हुई हैं.
सोशल मीडिया पर निकाह की तस्वीरें वायरल होने के बाद से लगातार राखी अपनी शादी की बात दुनिया के सामने रख रही हैं, लेकिन आदिल इस शादी इनकार कर रहे थे. लेकिन अब आदिल ने निकाह की बात को कबूल कर लिया है, लेकिन आदिल के निकाह को लेकर कभी हां-कभी ना बात से राखी परेशान हो गई हैं.
दरअसल, राखी सावंत का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वायरल वीडियो मे राखी भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा के सामने अपना दुखड़ा रो रही हैं.”वीडियो मे राखी जमीन पर अपने सिर पर हाथ रखकर बैठी हैं और मोनालिसा से कहती हैं’ मेरा पति ये मानने के लिए तैयार ही नहीं है कि उसने मुझसे शादी की है और उसने इस बात से भी साफ इनकार कर दिया. बाद में राखी खड़ी होकर मोनालिसा से कहती हैं ट्रक आ रहा है उसके सामने मुझे धक्का मार दो, मैं मर जाती हूं.
ये ठीक नहीं है मेरी तकदीर देखो आप.’बाद में राखी सावंत, मोनालिसा को अपने मोबाइल पर शादी की तस्वीरें और मैरिज सर्टिफिकेट दिखाती हैं. इस पर वे कहती हैं, हां ये तो मैंने देखा है.’ फिर राखी कहती हैं, मेरा निकाह हो गया है. मेरा कोर्ट मैरिज भी हो गया है. ये लोग अब मेरे पीछे घूम रहे हैं जाओ कोर्ट में पता करो. मेरे पास तो सर्टिफिकेट है ‘दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.
Also Read: करण सिंह ग्रोवर ने “देवी बसु सिंह” के लिए किया बड़ा फैसला