Sherlyn Chopra on Rakhi Sawant: ड्रामा क्वीन राखी सावंत और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों एक्ट्रेस इन दिनों जमकर तू-तू मैं-मैं पर उतारू हैं। हाल ही में राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा को कहा था कि “शर्लिन ड्रामा कर रही हैं। वो एक पोर्न स्टार… अभी तक मैं चुप थी लेकिन अब करार जवाब मिलेगा।” जिसके बाद अब राखी सावंत के इस वार पर शर्लिन चोपड़ा ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि “राखी सावंत क्या करती हैं… उनका काम हर साल भाड़े पर नया पति या बॉयफ्रेंड रखना है।”
हर साल नया पति रखती हैं राखी सावंत
आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में शर्लिन चोपड़ा ने बेबाकी से अपनी बात रखी और कहा कि, “राखी सावंत क्या करती हैं? वो लग्जरी होटल में जाकर प्राइवेट इंवेट करती हैं और करवाती भी हैं। इसके अलावा वो सब्सक्रिप्शन बॉयफ्रेंड और हसबैंड बनाती हैं। इसके साथ ही वो एक साल में इन भाड़े के पति और बॉयफ्रेंड को चूस-चूसकर कंगाल कर देती हैं कि वो उसे छोड़कर भाग जाती हैं। यही है उसकी असलियत।”
राखी सावंत ने बनाया था शर्लिन का मजाक
बता दें कि इन दोनों के बीच ये विवाद #MeToo मामले में आरोपी साजिद खान को लेकर शुरू हुआ था। आपको बता दें कि राखी सांवत ने पैपराजी से बात करते हुए एक्ट्रेस का काफी मजाक उड़ाया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि, “कोई केस नहीं लेगा क्योंकि साजिद कसूरवार नहीं है। तुम मेकअप 4 किलो का लगाकर, साड़ी पहन कर, मीडिया के सामने दूसरों पर आरोप लगा रही हो..शर्म नहीं आती है तुम्हें? चुल्लू भर पानी में डूब क्यों नहीं जातीं तुम?”
वहीं शर्लिन ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि “अगर हिम्मत है तो मेरे सामने खड़ी होकर दिखाओ। राखी सावंत क्या है वो अपने गंजेपन को छिपाने के लिए हेयर एक्सटेंशन लगाती हैं।” जानकारी दे दें कि साजिद खान के बिग बॉस में जाने से शर्लिन चोपड़ा नाराज हैं।
Also Read: Bigg Boss 16: अर्चना गौतम ने शो के मेकर्स पर लगाया चोरी का इल्जाम, सलमान खान ने लगाई फटकार