India News (इंडिया न्यूज़), Rakhi Sawant’s Biopic: बॉलीवुड में ‘ड्रामा क्वीन’ के नाम से मशहूर राखी सावंत आए दिन खबरों की सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन दिनों लगातार अपने पति आदिल दुर्रानी पर बयानबाजी कर सुर्खियां बटोर रही हैं। दूसरी तरफ आदिल दुर्रानी भी राखी को जवाब देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इस मामले में पहले शर्लिन चोपड़ा बीच में आईं, तो वहीं तनुश्री दत्ता भी दिखाई दीं। इस पूरे ड्रामे के बीच राखी सावंत ने अपनी बायोपिक का एलान कर दिया है।

कही प्रोड्यूसर्स को उनके उपर बायोपिक करनी चाहिए

राखी सावंत काफी समय पहले से ही खुदकी बायोपिक लाने के बारे में बता चुकी थीं। एक्ट्रेस अक्सर कहती रहती थीं कि प्रोड्यूसर्स को उनके उपर बायोपिक करनी चाहिए। वहीं, अब राखी अपनी फिल्म से जुड़ी डिटेल लेकर आ गई हैं। इससे साफ है कि राखी सावंत की जिंदगी पर आधारित फिल्म जल्द ही आप और हम सबके सामने होगी। हम सभी लोग वाकिफ हैं की राखी की जिंदगी भी एक फिल्मी जिंदगी से कम नहीं है। राखी की बायोपिक और कहां से शुरू हुई और कैसे खत्म हुई, यह जानना काफी मज़ेदार होगा।

आलिया भट्ट और विद्या बालन से हो रही बात

मीडिया से बातचीत करते हुए राखी ने बताया कि, ‘उनकी बायोपिक का काम जल्द ही शुरू होगा। अभी तक इस फिल्म में कौन एक्टर होगा और कौन डायरेक्टर इस फिल्म को लेगा। इस बारे में मुझे नहीं पता’। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वह कहती हैं, ‘अभी फिल्म के सिलसिले में दो स्टार्स से बात करने की कोशिश हो रही हैं। हम लोग आलिया भट्ट और विद्या बालन से बात कर रहे हैं’।

यूसर्स ने कहा ‘आलिया तेरी औकात के बाहर है’

राखी ने कहा की मैं तो चाहती थी कि मैं खुद एक्ट करूं, लेकिन मेरी बायोपिक में आलिया या विद्या बालन बहुत अच्छा एक्ट करेंगी। ये दोनों ही बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेसेस हैं। बता दें कि अगर राखी सावंत की बायोपिक आती भी है तो इसमें उनकी लाइफ के स्ट्रगल को दिखाया जाएगा। राखी ने अपनी खुदकी बायोपिक के लिए अभिनेत्री विद्या बालन और आलिया भट्ट के फिल्म में होने का दावा ठोकने वाली राखी का यह वीडियो सभी का ध्यान केंद्रित कर रहा रहा है।

वहीं राखी की इस बात को सुनकर फैंस का रिएक्शन भी सामने आया है। एक यूजर ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘आलिया तेरी औकात के बाहर है, उसका नाम भी मत ले’। वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इसको हॉस्पिटल ले जाओ कोई’।

Also Read: Parineeti Raghav ने संगीत में तीन घंटे तक कि मस्ती, इस शख्स ने किया खुलासा