इंडिया न्यूज:(Ram Charan Pre Birthday Celebration) RRR के गाने नाटू नाटू से ऑस्कर को भारत देश में लाने वाले राम चरण अब कल यानी की 27 मार्च को 38 साल के होने वाले हैं। ऐसे में उनके आने वाली फिल्म RC15 की टीम ने उन्हें सरप्राइज देते हुए उनका प्री बर्थडे सेलिब्रेशन किया हैं। उनके जन्मदिन पर फिल्म में उनकी को-स्टार कियारा आडवाणी, डायरेक्टर एस शंकर और कोरियोग्राफर प्रभु देवा मौजूद रहे। जन्मदिन के रामचरण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

वायरल हुई राम चरण के जन्मदिन की तस्वीरें

राम चरण की जो तस्वीरें सेशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उसमें वह गुलाब की पत्तियों के साथ एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें उन्होंने ब्लू शॉर्ट और वाइट पैंट पहनी है और उनके साथ RC15 की टीम भी नजर आ रही है। दूसरे तस्वीर में कियारा आडवाणी, डायरेक्टर एस शंकर और प्रभु देवा भी नजर आ रहे हैं। वही आखरी तस्वीर में रामचरण केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। साथ में डायरेक्टर और कियारा आडवाणी भी मौजूद है।

राम चरण की अगली फिल्म RC15

जल्दी राम चरण की अगली फिल्म RC15 आने वाली है। जो पॉलिटिकल थ्रिलर एक्शन के ऊपर बेस्ट है। इसके अंदर राम चरण का डबल रोल है। वही कियारा आडवाणी भी इस में काम करती हुई नजर आएंगी। उनके साथ जलि, एस.जे. सूर्या और जयराम भी इस फिल्म में लीड किरदार में नजर आएंगे। इसके साथ ही बता दे किस फिल्म से निर्देशक एस शंकर तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में टेब्यू कर रहे हैं। अभी तक की मिली जानकारी से पता चला है की यह फिल्म इस साल रिलीज हो सकती है लेकिन अभी तक फिल्म की रिलीज डेट को अनाउंस नहीं किया गया हैं।

 

ये भी पढे़: सुकेश ने जैकलिन के लिए लिखा लव लेटर, बोला मेरी बेबी गर्ल अपना दिल मुझे देने के लिए शुक्रिया