Ranbir-Alia Daughter: बॅालीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर में खुशियों ने दस्तक दे दी है। दरअसल, कपूर खानदान में एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। जिसके बाद से पूरे कपूर और भट्ट फैमिली में खुशी का माहौल है। आलिया के मां बनने के बाद से ही हर कोई न्यू मॉम-डैड को बेटी के जन्म की बधाई देते नहीं थक रहा है। इन सबके बीच आज नन्ही परी अपने मम्मी-पापा के साथ अपने घर पहुंच गई है।
रणबीर-आलिया बच्ची को लेकर पहुंचे घर
आपको बता दें कि रणबीर कपूर की रेंज रोवर कार सुबह ही अंबानी हॉस्पिटल पहुंच गई थी। यहां से रणबीर और आलिया भट्ट अपनी लाडली को गोद में उठाकर कार में सवार हुए और जिसके बाद कपूर हाउस पहुंचे। बता दें कि इस दौरान उनकी कार में बेटी को लेकर आने की तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। हालांकि इस दौरान रणबीर और आलिया की क्लियर तस्वीरें सामने नहीं आ पाई हैं।
अप्रैल में रचाई थी शादी
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हुआ था। इसके बाद दोनों ने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इसी साल अप्रैल में शादी की थी। जिसके दो महीने बाद ही आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी। उन्होंने बाकायदा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फैंस से यह खुशखबरी साझा की थी।
Also Read: आज पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन फर्नांडिस की जमानत याचिका पर सुनवाई, अदालत में पेश होगीं अभिनेत्री