इंडिया न्यूज:(Ranbir Kapoor) अक्सर ही पैपराजी बॉलीवुड सितारों की पल-पल की खबर रखने के लिए उनकी तस्वीरें खींचते रहते हैं। सितारे जहां भी जाते हैं पैपराजी भी उनके पीछे-पीछे फोटोज क्लिक करने के लिए पहुंच जाते हैं। इस दौरान वे कई बार अपनी हदें भी पार कर देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ था बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ जिससे वे बेहद नाराज हो गई हैं। जिसके बाद अब रणबीर कपूर ने पत्नी आलिया के साथ हुई इस घटना पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा की वो इस पूरे मामले पर कानूनी कार्यवाही करने जा रहे हैं।
दरअसल, कुछ दिनों पहले घर की बालकनी में बैठी आलिया की तस्वीर पैपराजी ने लीक कर दी थी, जिसके बाद आलिया के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सेलेब्स आलिया के सपोर्ट में उतर आए थे। लेकिन वहीं अब इस पूरे मामले पर मिस मालिनी के साथ बातचीत के दौरान रणबीर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा की, “ये निजता का उल्लंघन है। आप मेरे घर के अंदर शूट नहीं कर सकते हैं और वहां कुछ भी हो सकता है, वो मेरा घर है। ये बिल्कुल गैर जरूरी था। हम इससे निपटने के लिए लीगल एक्शन ले रहे हैं। मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता, लेकिन यह कुछ ऐसा था जो बहुत ही घटिया था।”
दरअसल 22 फरवरी को आलिया ने सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या यह मजाक है? मैं अपने लिविंग रूम में दोपहर को आराम से बैठी हुई थी, तब मुझे लगा कि कोई मुझे देख रहा है। जब मैंने ऊपर देखा तो पड़ोस की बिल्डिंग से दो लोग मेरे फोटो ले रहे थे। यह कौन सी दुनिया है? जहां यह जायज है और इसकी अनुमति है। यह किसी के निजी जीवन पर आक्रमण है। एक लाइन होती है, जिसे पार नहीं किया जाना चाहिए लेकिन आपने आज सारी हदें पार कर दी हैं।’ इसके साथ ही आलिया ने एक न्यूज पोर्टल पर आरोप लगाते हुए फटकार लगाई थी क्योंकि पहले तो बिना आलिया के मर्जी के फोटो ली गई थी और बाद में पोर्टल पर पोस्ट भी कर दी गई थी।
वहीं इस पूरे मामले पर रणबीर ने पैपराजी कल्चर के बारे में बात करते हुए कहा की, “हम पैपराजी की इज्जत करते हैं। मैं सोचता हूं कि पैपराजी हमारे कल्चर का हिस्सा हैं। हमारा काम एक-दूसरे से चलता है, वो हमारे साथ काम करते हैं, हम उनके साथ काम करते हैं, लेकिन इस तरह की चीजें आपको परेशान कर देती हैं और लोगों की ऐसी हरकत पर शर्म आती है।”
Also Read: अफगानिस्तान के फैजाबाद से 101 KM दूर 4.2 तीव्रता के भूकंप से 10 दिनों में चौथी बार कांपी धरती
India News (इंडिया न्यूज),Mayawati On Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी…
India News (इंडिया न्यूज),Govt School Exam Time Table: सरकारी स्कूलों के लिए एनुअल एग्जाम का…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…
Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…
Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…
Blood Clotting in Veins: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही…