ट्रेंडिंग न्यूज

Ranbir Kapoor: आलिया फोटो लीक विवाद पर रणबीर बोले- तुम मेरे घर में नहीं घुस सकते लीगल एक्शन लेगें

इंडिया न्यूज:(Ranbir Kapoorअक्सर ही पैपराजी बॉलीवुड सितारों की पल-पल की खबर रखने के लिए उनकी तस्वीरें खींचते रहते हैं। सितारे जहां भी जाते हैं पैपराजी भी उनके पीछे-पीछे फोटोज क्लिक करने के लिए पहुंच जाते हैं। इस दौरान वे कई बार अपनी हदें भी पार कर देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ था बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ जिससे वे बेहद नाराज हो गई हैं। जिसके बाद अब रणबीर कपूर ने पत्नी आलिया के साथ हुई इस घटना पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा की वो इस पूरे मामले पर कानूनी कार्यवाही करने जा रहे हैं।

लीगल एक्शन लेंगे रणबीर

दरअसल, कुछ दिनों पहले घर की बालकनी में बैठी आलिया की तस्वीर पैपराजी ने लीक कर दी थी, जिसके बाद आलिया के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सेलेब्स आलिया के सपोर्ट में उतर आए थे। लेकिन वहीं अब इस पूरे मामले पर मिस मालिनी के साथ बातचीत के दौरान रणबीर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा की, “ये निजता का उल्लंघन है। आप मेरे घर के अंदर शूट नहीं कर सकते हैं और वहां कुछ भी हो सकता है, वो मेरा घर है। ये बिल्कुल गैर जरूरी था। हम इससे निपटने के लिए लीगल एक्शन ले रहे हैं। मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता, लेकिन यह कुछ ऐसा था जो बहुत ही घटिया था।”

क्या है पूरा मामला

दरअसल 22 फरवरी को आलिया ने सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम स्टोरी  शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या यह मजाक है? मैं अपने लिविंग रूम में दोपहर को आराम से बैठी हुई थी, तब मुझे लगा कि कोई मुझे देख रहा है। जब मैंने ऊपर देखा तो पड़ोस की बिल्डिंग से दो लोग मेरे फोटो ले रहे थे। यह कौन सी दुनिया है? जहां यह जायज है और इसकी अनु​मति है। यह किसी के निजी जीवन पर आक्रमण है। एक लाइन होती है, जिसे पार नहीं किया जाना चाहिए लेकिन आपने आज सारी हदें पार कर दी हैं।’ इसके साथ ही आलिया ने एक न्यूज पोर्टल पर आरोप लगाते हुए फटकार लगाई थी क्योंकि पहले तो बिना आलिया के मर्जी के फोटो ली गई थी और बाद में पोर्टल पर पोस्ट भी कर दी गई थी।

रणबीर पैपराजियों की करते है इज्जत

वहीं इस पूरे मामले पर रणबीर ने पैपराजी कल्चर के बारे में बात करते हुए कहा की, “हम पैपराजी की इज्जत करते हैं। मैं सोचता हूं कि पैपराजी हमारे कल्चर का हिस्सा हैं। हमारा काम एक-दूसरे से चलता है, वो हमारे साथ काम करते हैं, हम उनके साथ काम करते हैं, लेकिन इस तरह की चीजें आपको परेशान कर देती हैं और लोगों की ऐसी हरकत पर शर्म आती है।”

Also Read: अफगानिस्तान के फैजाबाद से 101 KM दूर 4.2 तीव्रता के भूकंप से 10 दिनों में चौथी बार कांपी धरती

Priyambada Yadav

Recent Posts

अंतिम संस्कार के पहले मरे हुए इंसान की चलने लगी सांसे.. मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…

57 seconds ago

वाकई फटने वाला है परमाणु बम? अचानक गायब हुए Putin, लीक हो गया 12 दिनों का सच…ताकतवर देशों के माथे पर पसीना

रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…

26 minutes ago

Delhi Election 2025 : आप का ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान लॉन्च, केजरीवाल बोले- ‘फ्री सुविधाएं देना..’

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

38 minutes ago