इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Raveena Tandon Reel):बॉलीवुड स्टार रवीना टंडन आज भले फिल्मी दुनिया में अब उतनी एक्टिव ना हों, लेकिन एक समय था जब एक्ट्रेस की बॉलीवुड इंडस्ट्री तूती बोलती थी. रवीना टंडन की आज भी गिनती 90 के दशक की खूबसूरत और पॉपुलर हीरोइनों में होती है.लेकिन रवीना आज आज भी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती है.

दरअसल, हाल ही मे बॉलीवुड स्टार रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील शेयर की हैं.इस रील में रवीना एक्टिंग कर रही है. उनसे एक व्यक्ति पूछ रहा है कि आपने पति को क्यों मारा. इस पर रवीना टंडन कहती है कि वह किसी लड़की का नाम ले रहा था, वह व्यक्ति पूछता है, ‘आपका नाम क्या है और वह अपना कुछ और नाम बताती है. इसके बाद पीछे से हंसने की आवाज आ रही है.

रील शेयर करते हुए लिखा है, ‘खुदा के देख लो। पतियों सावधान। यह भी ट्रेंड हो रहा है। उन्हें सावधान रहना चाहिए और सिर्फ बेबी कहना चाहिए।’

इस रील को देखने के बाद फैंस रवीना कि जमकर तारीफ कर रहे हैं.उनकी इस रील को इंस्टाग्राम पर 8 घंटे में 85 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं साथ ही 1000 से ज्यादा कमेंट किए गए हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘एक और मास्टर पीस.’ तो दूसरे ने लिखा है, ‘क्या एक्सप्रेशन है रंजना के.

रवीना की वायरल इंस्टाग्राम रील नीचे देखे

Also Read:पवन सिंह के बर्थडे पर हुआ हंगामा,एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, गुस्साए एक्टर ने किया ये काम