ट्रेंडिंग न्यूज

RC Transfer: गाड़ी खरीदते या बेचते समय जरूर कर लें आरसी ट्रांसफर, जाने पूरी प्रक्रिया

India News (इंडिया न्यूज), RC Transfer, नई दिल्ली: क्या आप गाड़ी खरीदने वाले हैं या फिर आप अपनी किसी गाड़ी को बेचने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो गाड़ी का आरसी जरुर ट्रांसफर करवा लें। खास कर तब जब आप कोई सेकेंड हैंड गाड़ी खरीद रहे हों या बेच रहे हों।

क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको कानूनी परेशानी हो सकती है। बहुत से लोग होते हैं जो  सेकेंड हैंड वाहन खरीदते हैं। कई बार ऐसा करते वक्त हम कुछ बातों को नजरअंदाज कर देते हैं। जिसका हर्जाना हमें बाद में भरना पड़ता है। जब भी आप किसी से सेकेंड हैंड वाहन खरीदे या बेचें तो आरसी ट्रांसफर जरूर करवाएं। नहीं तो Section 2(30) मोटर व्हीकल एक्ट-1988 के तहत आपको भारी नुकसान हो सकता है।

आगे बढ़ने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि Registration Certificate (RC) को  हिन्दी में पंजीयन प्रमाणपत्र कहा जाता है, इसे Vehicle Registration certificate (VRC) भी कहा जाता है जिसका हिंदी अर्थ होता है वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र।

मोटर वाहन अधिनियम, 1988

मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicles Act), 1988 भारत के संसद द्वारा पारित एक अधिनियम है। जिसे केन्द्रीय मोटर वाहन अधिनियम भी कहते है। इस एक्ट की धारा (Section) 2(30) में इस बात का जिक्र है कि वाहन का मालिक वही माना जाता है जिसके नाम पर वाहन की RC होती है।

इसलिए वाहन के साथ अगर कुछ भी होता है या किसी तरह के अपराध में शामिल पाया जाता है तो उसकी जवाबदेही मालिक की ही होगी।

RC क्या है?

आरसी यानी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट. वाहन से जुड़ी एक जरुरी दस्तावेज है। जिसे RC कहते हैं।  RC इस बात का सबूत होता है कि आपकी कार या मोटरसाइकिल RTO (Regional Transport Office) से Registered है।

क्या है  RTO

RTO एक सरकारी संगठन है. जो भारत सरकार के परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के लिए काम करता हैं। भारत के लगभग हर शहर में RTO की स्थापना की गई है। RTO अपने एरिया में लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करता हैं। नई गाड़ियों का पंजीकरण और गाड़ियों के नंबर प्लेट भी RTO ही जारी करता हैं। एक RTO के पास शहर के सभी वाहनों की पूरी जानकारी होती है।

RTO जारी करता है RC

जब आप कोई नई कार या मोटरसाइकिल लेते है। तो आपको उसका रजिस्ट्रेशन अपने नाम पर करवाना होता है। जिसके बाद Regional Transport Authority आपके नाम पर गाड़ी को Register कर देती है और आपको RC Card मिल जाता है। जिसके बाद वाहन जिसके नाम पर रजिस्टर होता है वही उसका मालिक हो जाता है। RC CARD भी उसी के नाम पर बनता है।

ऑनलाइन करें RC Transfer

वक्त के साथ  टेक्नोलॉजी ने लोगों का काम आसान कर दिया है। अब किसी भी काम को घर बैठे- बैठे ही आसानी से कर सकते हैं। पहले जहां RC Transfer के लिए RTO के बाहर लंबी लाइन लगानी पड़ती थी। अब ये उतना ही आसान हो गया है। अब आप आसानी से ऑनलाइन घर बैठे – बैठे  ही अपना RC Transfer  कर सकते हैं।

Online RC Transfer की प्रक्रिया

1.सबसे पहले आप परिवहन विभाग भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट  (https://parivahan.gov.in/parivahan/hi) पर जाएं।
2.एक अकाउंट बनाएं।
3. इसमें जरूरी जानकारी भरें।
4. आरसी ऑनलाइन ट्रांसफर करने पर 525 रुपये का शुल्क देना होगा।
5.फॉर्म भरने के बाद इसे डाउनलोड करें।
6. उसे आरटीओ में जमा करें जिस आरटीओ ऑफिस को आपने फॉर्म भरते समय चुना था।

RC Transfer के लिए जरूरी दस्तावेज

आरसी ट्रांसफर के लिए जब आप ऑनलाइन अप्लाई करेंगे. तब आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना जरूरी है
जरुरी दस्तावेज
• आर.सी. बुक
• चेसिस और इंजन पेंसिल प्रिंट
• पंजीकरण का प्रमाण पत्र
• टैक्स क्लीयरेंस सर्टिफिकेट
• विक्रेता और खरीदार का पैन कार्ड
• इंश्योरेंस सर्टिफिकेट
• एड्रेस प्रूफ
• पासपोर्ट साइज फोटो
• पॉल्यूशन सर्टिफिकेट
• खरीदारी की जन्मतिथि का प्रमाण साथ रखना जरूरी है।

इन सभी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपने कंप्यूटर में सेव कर लें, क्योंकि जब आप ऑनलाइन आवेदन करेंगे। तब आपको इनमें से  कुछ दस्तावेजों को अपलोड करने की जरूरत पड़ेगी।

RC Transfer क्यों है जरूरी

ध्यान रहें वाहनों के खरीद- बिक्री के साथ RC का Transfer भी बहुत जरूरी है। नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी हो सकती है। आरसी ट्रांसफर का अर्थ है कि कानूनी रूप से गाड़ी का मालिकाना हक किसी को देना या अपने नाम करना

• RC जिसके नाम पर होगा, वाहन का मालिक वही होगा
• अगर आपने अपनी कार या मोटरसाइकिल किसी को बेच दी है या खरीदी है और RC Transfer नहीं किया है तो मालिक वही होगा जिसके नाम पर पहले RC पहले थी
• अगर गाड़ी किसी भी तरह के गलत कामों में लिप्त पाई जाती है. तब पुलिस उसे ही पकड़ेगी जिसके नाम पर RC होगी
• भारी चालान से बचने के लिए आरसी ट्रांसफर करना बेहद जरूरी है
• ये मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अनिवार्य भी है

यह भी पढ़ें: बच्चों के साथ हो उत्पीड़न तो यहां करें शिकायत

 

Reepu kumari

Recent Posts

UP Weather: प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का अलर्ट, विभाग ने जारी की चेतावनी

India News (इंडिया न्यूज),Winter in UP: विदा होने से पहले दिसंबर पूरे UP में पूस…

27 minutes ago

3 जनवरी को PM मोदी सौपेंगे चाबियां, अशोक विहार में बने हैं 1645 फ्लैट

India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: PM मोदी 3 जनवरी को राजधानी दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों में…

2 hours ago

महाकुंभ में आतंकी वारदात करने की धमकी, आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया

India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: अब इंस्टाग्राम यूजर के अकाउंट से महाकुंभ को लेकर आतंकी…

3 hours ago

नए साल के जश्न में डूबी राजधानी दिल्ली, सुरक्षा के रहे कड़े बंदोबस्त

India News (इंडिया न्यूज),New Year 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नव वर्ष के स्वागत में…

3 hours ago

9 साल में सबसे साफ रही 2024 में हवा, फरवरी और दिसंबर में AQI औसत से अच्छ रहा

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार आया है। आपको बता…

4 hours ago