India News (इंडिया न्यूज), Real Life Vampire: आपने वैम्पायर की कई फिल्में देखी होंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल जिंदगी में भी वैम्पायर होते हैं। अमेरिका में एक ऐसी महिला रहती है, जो खुद को रियल लाइफ वैम्पायर कहती है। महिला के दांत वैम्पायर की तरह ही बाहर निकले हुए हैं। इस महिला का कहना है कि सूरज की रोशनी पड़ते ही वह कमजोर होने लगती है। ऐसे में जब उसे ताकत की जरूरत होती है, तो वह अपने पति से ऊर्जा लेती है।
हेली नाम की इस महिला ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जीन को अपना जीवनसाथी चुना। लेकिन जैसे ही जीन के दोस्तों को हेली के बारे में पता चला, उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया। हालांकि, महिला का कहना है कि उसके पति जीन को टिकटॉक के जरिए पहले से ही पता था कि वह रियल लाइफ वैम्पायर है। वैसे, हेली वैम्पायर की तरह खून नहीं चूसती, बल्कि उसे खून के रंग की चटनी पीना बहुत पसंद है। इस अनोखे कपल की कहानी ट्रूली नाम के यूट्यूब चैनल ने शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है।
हाल ही में यह कपल लव डोंट जज शो में भी नजर आया था। इसमें जीन ने बताया कि उन्हें हेली की लाइफ़स्टाइल के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी. लेकिन साथ रहने के बाद उन्हें पता चला कि वह अपने वैम्पायर लुक को लेकर कितनी गंभीर हैं। जीन का कहना है कि वह ऐसा सिर्फ़ ऑनलाइन सुर्खियाँ बटोरने के लिए नहीं करतीं, बल्कि उन्हें लगता है कि वह असल ज़िंदगी में भी वैम्पायर हैं।
‘बीवी को लेकर देश छोड़ने की फिराक में है Virat Kohli’, इस करीबी ने किया खुलासा, लीक कर दिया नया पता?
हेली का दावा है कि जैसे ही वह धूप में निकलती हैं, उन्हें असहाय और कमज़ोर महसूस होने लगता है। त्वचा जलने लगती है। इसके साथ ही उन्हें जी मिचलाना, चक्कर आना और चिड़चिड़ापन भी महसूस होता है। तब उन्हें सबसे ज़्यादा ऊर्जा की ज़रूरत होती है, जो वह अपने पति से लेती हैं। उनका कहना है कि जब वह सार्वजनिक जगहों पर ऐसा करती हैं, तो लोग उन्हें हैरानी भरी नज़रों से देखते हैं। उनका कहना है कि उनके पति जीन ने शादी से पहले ही उन्हें अपने शरीर से ऊर्जा लेने की इजाज़त दे दी थी। हालांकि, वह वैम्पायर की तरह उनका खून नहीं चूसतीं, बल्कि आमने-सामने बैठकर उनसे ऊर्जा लेती हैं।
India News (इंडिया न्यूज),DelhI High Court: दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को महिला सम्मान योजना को…
India News (इंडिया न्यूज), Municipal Elections: उत्तराखंड में 23 जनवरी को होने वाले 100 नगरीय…
Premanand Ji Maharaj Tips: प्रेमानंद जी महाराज अपने प्रवचनों और गहन बातों के लिए अपने…
Republic Day 2025: देशभर में 26 जनवरी को 75वें गणतंत्र दिवस की धूमधाम से तैयारी…
अनाप-शनाप बयानों की वजह से IIT Baba की ऐसी हालत हो गई है कि वो…
India News (इंडिया न्यूज), UP Doctor: उत्तर प्रदेश में जल्द ही डॉक्टरों की मुश्किलें बढ़ने…