होम / BPSC Recruitment 2023: बीपीएससी असिस्टेंट मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

BPSC Recruitment 2023: बीपीएससी असिस्टेंट मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

Reepu kumari • LAST UPDATED : July 29, 2023, 12:37 pm IST

India News, (इंडिया न्यूज), BPSC Recruitment 2023, नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission-BPSC) ने भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी है. आपको बता दें कि बीपीएससी असिस्टेंट मेंस 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है.

अगर आप सहायक (मुख्य) प्रतियोगी परीक्षा 2022 में भाग लेने जा रहे हैं,  तो आपको बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट  bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.

जान लें कि अंतिम तारीख 16 अगस्त है. आपको बता दें कि असिस्टेंट के कुल 44 पदों पर भर्ती की जाएगी. वहीं यह परीक्षा 31 अगस्त 2023 को अगस्त को होगी.

मेंस एग्जाम का पैटर्न

इस परीक्षा में पेपर का पैटर्न क्या होगा इसके बारे में ध्यान देना अनिवार्य है. आपको बता दें कि सहायक पदों की मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे. पेपर-1 की बात करें तो हिंदी और पेपर-2 सामान्य अध्ययन के लिए होगा. वहीं हिंदी के अंक क्वालीफाई नेचर के होंगे. जबकि  सामान्य अध्ययन के कुल पेपर होंगे. जिसमें 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन से और 50 प्रश्न सामान्य विज्ञान एवं गणित और रीजनिंग से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. यह परीक्षा दो घंटे 15 मिनट की होगी.

एप्लीकेशन फीस

अगर आप अप्लाई कर रहे हैं तो इसके लिए जो लोग सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों हैं उन्हे  बीपीएससी असिस्टेंट मेंस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार को इसके लिए 200 रुपये शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में करना होगा.

आवेदन की प्रक्रिया

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा.

2. वहां जाने के बाद अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉग इन करें

3. आवेदन पत्र भरें

4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें

4. फॉर्म जांचें और डाउनलोड करें, साथ ही उसका प्रिंट भी निकाल लें.

यह भी पढ़ें: इन राज्यों में बच्चे ड्रॉपआउट कर रहें स्कूल, बिहार भी इस लिस्ट में हैं शामिल

 

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.