इंडिया न्यूज:(Indian Idol 13) छोटे पर्दे पर आने वाला सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ को अपना विजेता मिल गया है। बता दें ‘इंडियन आइडल 13’ के फिनाले के लिए 6 कंटेस्टेंट्स फाइनल हुए थे, जिसमें गुजरात के शिवम सिंह, अयोध्या के ऋषि सिंह, बंगाल की बिदिप्ता चक्रवर्ती, देबोस्मिता रॉय, सोनाक्षी कार और जम्मू के चिराग कोतवाल थे। और इन 6 कंटेस्टेंट्स में से सीजन 13 के विनर ट्रॉफी अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह ने जीती है। बता दें सिंगिंग की दुनिया के फेमस रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ ने देश को अब तक 12 बेहतरीन सिंगर्स दिए हैं।

ट्रॉफी के साथ जीते इतनी बड़ी रकम

बता दें ऋषि सिंह ने विनर बनने के बाद ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये का कैश प्राइज, एक मारुति सुजुकी की एसयूवी कार, सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट और साथ ही कई रोमांचक पुरस्कार भी मिला। आपको बता दें, ‘इंडियन आइडल 13’ के विनर को लेकर पहले से ही दर्शक कयास लगाया लगा रहे थे कि इस सीजन के विनर ऋषि सिंह ही होगे। और दर्शकों की बता सही साबित हुई। बता दें इसबार इंडियन आइडल सीजन 13 की शुरूआत में नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी बतौर जज नजर दिख रहे थे,और आदित्य नारायण शो को होस्ट कर रहे हैं। लेकिन कुछ समय बाद नेहा कक्कड़ ने शो छोड़ दिया था।

Also Read: दक्षिणी तिब्बत के शिजांग में 4.2 तीव्रता के भूकंप से हिली धरती