India News ( इंडिया न्यूज़ ) Russia Nuclear Weapons In Belarus : रूस और यूक्रेन की जंग के बीच रूसी परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) का जखीरा अब बेलारूस (Russia) पहुंचने लगा है। बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने इसकी पुष्टि की है। राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने एक इंटरव्यू में कहा कि बेलारूस को रूस से न्यूक्लियर मिसाइलें और बम मिले हैं। ये बम 1945 में जापानी शहरों हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए बमों से कई गुना ज्यादा खतरनाक हैं।

दोनों राष्ट्रपतियों ने किया ऐलान

बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ एक मीटिंग के बाद ये ऐलान किया था कि वे बेलारूस में रूसी परमाणु हथियार तैनात करेंगे। उस घोषणा के कई महीनों बाद अब बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने खुद इस बारे में मीडिया को बताया है कि उनके यहां परमाणु हथियारों की खेप पहुंच गई है। 1991 के बाद पहली बार रूस ने विदेशी धरती पर परमाणु हथियार तैनात किए हैं।

युद्ध लड़ रहे रूस को फिलहाल बेलारूस का ही साथ

रूस दुनिया का सबसे बड़ा देश है और बेलारूस एक छोटा यूरोपीय देश है। ग्‍लोबल एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि यूरोप में फिलहाल बेलारूस ही वो देश है, जिसके रूस से घनिष्‍ठ संबंध हैं। बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको, पुतिन के करीबी माने जाते हैं। अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कहा है कि उन्होंने रूसी S-400 एयर डिफेंस सिस्टम और इस्कंदर मिसाइल सिस्टम को इंस्‍टॉल कर लिया है। जिन्‍हें रूस ने करीब 6 महीने पहले भिजवाया था।