India News (इंडिया न्यूज), Ruckus Of Sadhus In Bijnor Collectorate : यूपी के बिजनौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर मंगलवार की सुबह जूना अखाड़े के साधुओं ने कलक्ट्रेट में जमकर हंगामा किया। मामला उस वक्त ज्यादा बढ़ गया जब डीएम ऑफिस के बाहर साधुओं ने तलवारें निकाल ली। साधुओं का आरोप है कि कण्व त्रषि के आश्रम में हमेशा साधुओं का प्रवास होता है. लेकिन डीएम बिजनौर की टीम ने इस आश्रम को जबरन खाली कराना चाहती है। इसके अलावा या भी आरोप है कि आश्रम में अचानक से दबिश डालकर सौ कुंटल गेंहू, 70 से 80 गोधन आदि ट्रकों में भरवाकर गायब करा दिया है। इसी का विरोध करते हुए दर्जनों की संख्या में साधु संत जिला कलेक्टर का घेराव करने पहुंचे गए।
मामला बढ़ता देख कलेक्टर अंकित कुमार को दफ्तर के बैक डोर से निकलकर जान बचानी पड़ी। इस दौरान एक साध्वी ने तलवार लेकर डीएम को ललकारा। उन्हें खरी खोटी सुनाते हुए कण्व आश्रम से 70-80 गाय और सौ कुंटल गेंहू चोरी करने का आरोप लगाया।
विरोध कर रहीं साध्वी गंगा का आरोप है कि डीएम और एसडीएम ने स्वाहेडी के ग्राम प्रधान के साथ साठगांठ कर इस आश्रम को खाली कराने की साजिश रची है। आश्रम के मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति गायब करा दी और मंदिर को बंद कराने के बाद गाय और अनाज-भूषा आदि भी उठा ले गए। आश्रम में ताले भी डलवा दिए गए। इसकी वजह से पूजा अर्चना बंद हो गयी। इसी के चलते 50 से अधिक साधु सन्यासी बिजनौर कलक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए।
महाराष्ट्र में 288 सीटों पर मतदान आज, थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग, PM मोदी ने की ये खास अपील
साधु सन्यासियों के विरोध के उल्ट स्वाहेडी के ग्राम प्रधान सोमदेव का कहना है कि कण्व ऋषि आश्रम में ये साधु चिलम सुल्फा पीते थे। इनकी वजह से गांव के बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा था। इस संबंध में उन्होंने प्रशासन को शिकायत दी तो यह कार्रवाई हुई है. अब प्रशासन ने आश्रम को खाली कराकर ताले डलवा दिए हैं। उन्होंने बताया कि अब इस स्थान का जीणोद्धार कराया जाएगा।
वहीं साध्वी गंगा ने प्रधान सोमदेव और उसके कुछ साथियों पर आश्रम की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। गंगा ने कहा कि उनके गुरू ने कह दिया है कि समझाने पर भी ना समझे तो तलवार खींच लेना. अब तो लड़ाई आर या पार की होगी।
Today Rashifal of 21 January 2025: जानें आज का राशिफल
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: नगर के मोहल्ला तंडोला निवासी हसीना के लिए प्रधानमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा चोर पकड़ाया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: माकपा दुबहा ब्रांच की बैठक सोमवार को मस्तकलीपूर में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार से असम की यात्रा करने वाली एक महिला…
गुजरात जायंट्स की WPL 2025 में नई खिलाड़ी भारती फुलमाली, प्रकाशिका नाइक, और काश्वी गौतम…