होम / Sainik School Kunjpura Admission 2021 22 सैनिक स्कूलों में छठी व नौंवी में दाखिले के लिए 26 अक्टूबर तक आवेदन करें

Sainik School Kunjpura Admission 2021 22 सैनिक स्कूलों में छठी व नौंवी में दाखिले के लिए 26 अक्टूबर तक आवेदन करें

Amit Gupta • LAST UPDATED : October 11, 2021, 1:33 pm IST

Sainik School Kunjpura Admission 2021 22

Sainik School Kunjpura Admission 2021 22 entrance exam

चंडीगढ़। सैनिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा छठी व नौवीं में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों से 26 अक्टूबर, 2021 तक आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन कक्षाओं में दाखिले के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आगामी 9 जनवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी।

Sainik School Kunjpura Admission 2021 22 official website

दाखिले संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट  www.nta.ac.in या www.aissee.nta.nic.in पर लॉगिन कर सकते हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सैनिक स्कूल कुंजपुरा (करनाल) में कक्षा छठी में 83 बच्चों (73 लड़के, 10 लड़कियां) तथा सैनिक स्कूल रेवाड़ी में 60 बच्चों (50 लडके, 10 लड़कियां) को प्रवेश दिया जाएगा। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा 300 अंकों की जबकि 9वीं कक्षा के लिए 400 अंकों की होगी और इसकी अवधि क्रमश: 150 व 180 मिनट होगी।

Sainik School Kunjpura Admission 2021 22 last date

उन्होंने बताया कि छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थियों का 150 अंक का गणित तथा 50-50 अंकों की इंटेलिजेंस, लैंग्वेज व जनरल नॉलेज का टेस्ट लिया जाएगा। इसी प्रकार नौवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थी को 200 अंकों का गणित, 50-50 अंकों का अंग्रेजी, इंटेलिजेंस, जनरल साइंस व सोशल स्टडीज का टेस्ट देना होगा।

Sainik School Kunjpura Admission fees

प्रवक्ता ने बताया कि छठी कक्षा में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थी की जन्मतिथि 1 अप्रैल, 2010 से 31 मार्च, 2012 के बीच तथा कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की जन्मतिथि 1 अप्रैल, 2007 से 31 मार्च 2009 के बीच होनी चाहिए।

Sainik School Kunjpura Admission 2021-22 last date

दाखिले के लिए जनरल/ओबीसी/डिफेंस/एक्स डिफेंस श्रेणी के लिए 550 रुपये तथा एससी/एसटी श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए 400 रुपये फीस निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि आनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी को फोटो, हस्ताक्षर, बायें हाथ के अंगूठे का निशान, जन्म, रिहायशी, जाति इत्यादि प्रमाण-पत्र अपलोड करने होंगे।

Sainik School Kunjpura Admission for civilians

उन्होंने बताया कि सैनिक स्कूल में विद्यार्थी का प्रवेश पूरी तरह से मैरिट लिस्ट के आधार पर साक्षात्कार व चिकित्सकीय परीक्षण के पश्चात किया जाएगा।

Highest team scores in ICC World T20 आईसीसी वर्ल्ड टी 20 में सर्वोच्च टीम स्कोर

Connect With Us : Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT