India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan And Ayesha Shroff, दिल्ली: सलमान खान 90 के दशक से अब तक बॉलीवुड में अपना सिक्का चलाते है। वही सलमान के फैंस सिर्फ भारत में ही नही बल्की पूरी दूनिया में है। ऐसे में सलमान का अगर कोई भी वीडियो और फोटो जब भी सोशल मीडिया पर आता है वह आने के साथ ही वायरल हो जाता है। इस ही बीच सलमान का टाइगर श्रॉफ की मम्मी के साथ एक वीडियों अब तेजी से वायरल हो रहा है। जिस में वह टाइगर श्रॉफ की मम्मी आयशा श्रॉफ के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे है। यह वीडियों करिब 40 साल पुराना है। बता दें की वायरल हो रहा यह वीडियो कोल्ड ड्रिंक कंपनी कैंपा कोला का है। वही यह ऐड सलमान का पहला एंड भी है। इस ऐड के अदंर आयशा-सलमान के अलावा मॉडल सुनील निश्चल, वैनेसा वाज़, आरती गुप्ता और शिराज मर्चेंट भी नजर आ रहें हैं। इश ऐड को साल 1983 में फिल्माया गया था। जिसको अब पूरे 40 साल हो चुके हैं।
ऐड में 16 साल के थे सलमान
ऐड के अंदर एक दुबला छोटा सा लड़का नजर आ रहा है। जिसे देखने के बाद आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि यह सलमान ही है। अपने दोस्तों के साथ कोल्ड ड्रिंक का एक शिप लेते है। साथ ही सभी लहरों के बीच मस्ती करते हुए कैंपा कोला कैंपा कोला गाना गा रहे हैं। वीडियो के अंदर सलमान खान अपने दोस्तों के साथ हंसते मुस्कुराते हुए भी दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है
यह वीडियो सोशल मीडिया पर बॉलीवुड डायरेक्ट द्वारा शेयर की गई है। वीडियो शेयर करते हुए क्या कैप्शन में लिखा गया है कि थ्रोबैक डे सलमान का पहला विज्ञापन तब से अब तक वह हमारे दिलों और सिल्वर स्क्रीन पर राज कर रहे हैं। विज्ञापन के अंदर आयशा श्रॉफ भी नजर आ रही है। वहीं एक फैंन वीडियो को देखने के बाद कहना है कि आयशा अभी भी वैसे ही दिखती हैं जैसे वे 40 साल पहले दिखती थी।
सलमान ने बताया कैसे मिला विज्ञापन
सलमान ने एक बार बताया था कि उन्हें विज्ञापन कैसे मिला था। साल 2019 में एक्ट्रेस तारा शर्मा के चैट शो के दौरान सलमान खान ने बताया था कि उन्हें विज्ञापन कैसे मिला सलमान ने कहा था। ‘मैं 1 दिन सी रॉक क्लब्स में तैर रहा था और मैंने एक यंग लेडी को लाल साड़ी में चलते हुए देखा। उसे इंप्रेस करने के लिए मैंने पानी में छलांग लगाई और बेवकूफ की तरह पानी में तैरने लगा गया हालांकि जब मैं दूसरी तरफ से निकला तो वह वहां नहीं थी। अगले दिन मुझे फार प्रोडक्शन से फोन आया उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि मैं एक कोल्ड्रिंक कमर्शियल करूं यह उस समय कैंपा कोला था और मैं सोच रहा था यह कैसा होगा’
सलमान के करियर की शुरुआत
बता दें कि सलमान ने अपने अभिनय की शुरुआत 1998 में आई फिल्म बीवी हो तो ऐसी में सहायक भूमिका करती हुई की थी। बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म मैने प्यार किया थी। इस फिल्म के बाद उन्हें एक के बाद एक फिल्में मिलती रही और इस लिस्ट में हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, करन अर्जुन, वांटेड, दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, दबंग 2, केक, टाइगर जिंदा है, बजरंगी भाईजान, जैसे कई फिल्में शामिल हैं।
ये भी पढे़: अभिषेक ने ऐश्वर्या को लगाया कस के गले, जानें कैसा रहा फैंस का रिएक्शन