India News  (इंडिया न्यूज़), नई दिल्ली: क्या आप सोच सकते हैं कि एक टीवी किसी कार से भी महंगी हो सकती है।लेकिन यह सच है जल्द ही सैमसंग भारत में फ्लैगशिप स्मार्ट टीवी लॉन्च करने वाला है।

 जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस टीवी का स्क्रीन 110 इंच होगा। इस टीवी को पाने के लिए आपको 1,14,99,000 रुपये देने होंगे। टीवी की कीमत किसी भी महंगी सेडान से कहीं ज्यादा

खासियत

सैमसंग की लेटेस्ट स्मार्ट टीवी के खासियत की बात करें तो इसमें 110 इंच की बड़ी माइक्रो एलईडी स्क्रीन आपको मिलेगी। कंपनी ने इसमें 24.8 मिलियन माइक्रोमीटर आकार के एलईडी का इस्तेमाल किया गया है। जो की बड़ी स्क्रीन साइज वाली एलईडी के आकार का 10वां हिस्सा है।

टीवी नहीं आर्ट दीवार है

इसकी और भी खासियत जानेंगे तो आप चौंक जाएंगे. यह मोनोलिथ डिजाइन में आती है। इसमें होम एंटरटेनमेंट मोड दिया गया है, जिसका इस्तेमाल कर आप टीवी को एक आर्ट डिस्प्ले वॉल में बदल सकते है। जिसके कारण आपकी टीवी एक पेंटिंग वॉल की तरह दिखने लगेगी।

यह भी पढ़ें: Tecno Pova 5 Pro पावरफुल चिपसेट के साथ लॉन्च, कमाल के हैं फीचर्स