India News (इंडिया न्यूज़), Sanganer Vidhan Sabha Seat, दिल्ली: राजस्थान के जयपुर जिले की सीट सांगानेर विधानसभा सीट काफी प्रसिध्द है। वहीं सीट जयपुर लोकसभा सीट का हिस्सा है, जो की ढूंढाड़ इलाके में पड़ता है। वहीं वोटर की सख्या के बारें में बात करें तो विधानसभा सीट कुल वोटर 2,51,589 है। वहीं सांगानेर सीट जयपुर लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा सीट है, जहां 14.52 एससी और 3.5 फीसदी एसटी वर्ग के लोग रहते हैं।
पहली बार कब हुआ था चुनाव?
वहीं सीट के इतिहास के बारें में बात करें तो सांगनौर में पहली बार चुनाव सन 1977 में हुआ था। इस चुनाव को बीजेपी ने जीता था, जिसमें पार्टी को कुल 43.48% वोट प्राप्त हुए थे। वहीं चुनाव में इंडियन नेशनल कांग्रेस ने दूसरा स्थान हासिल किया। जिसमें कुल 17.98% वोट प्राप्त हुए थे। चुनाव में इंडियन नेशनल कांग्रेस की तरफ से जैन सिंह उम्मीदवार रहे थे।
1980 का विधानसभा चुनाव
यह चुनाव भी काफी खास था जो सन 1980 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा ही जीता गया। जिसमें कुल वोटों कि गिनती 38.41% हुई थी। इस सीट पर बीजेपी से विद्या पाठक उम्मीदवार रहे थे। दूसरे स्थान पर इंडियन नेशनल कांग्रेस रही। जिनको कुल वोट 33.26% मिले थे।
1985 का विधानसभा चुनाव
सन 1985 में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मारी और जीत हासिल की। कुल वोटों कि सख्या के बारें में बात करें तो 53.38% वोट प्राप्त हुए थे। इसके अलावा इंडियन नेशनल कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही, और उनके कुल वोट रमेश चंद्र घीया की वजह से 39.36% प्राप्त हुए थे।
1990 का विधानसभा चुनाव
सन 1990 में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली, उन्हें कुल 46.03% वोट मिले थे। वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस से इंदिरा माया राम दूसरे स्थान पर आई। और तीसरे स्थान पर जनता पार्टी रही थी। जनता पार्टी से शंकर लाल मीणा उम्मीदवार थे जिनको 8.37% वोट मिले।
1993 और 1998 के विधानसभा चुनाव
सन 1993 में चेहरा पलटा और इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी की जीत हुई। जिनको कुल वोट 30.31% मिले थे। इस पार्टी से इंदिरा मायाराम उम्मीदवार रही थी। वहीं इस बार बीजेपी दूसरे स्थान देखी गई। जिसमें कुल वोट 29.62% रहे। वहीं सन 1998 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो एक बार फिर इंडियन नेशनल कांग्रेस ने ही परचम लहरा दिया था। और कुल वोटों की बात करे तो वो 53.76% रहे थे। कांग्रेस के उम्मीदवार की बात करें तो वह इंदिरा मायाराम थी। दूसरे स्थान पर बीजेपी ने कुल 42.74% वोट प्राप्त किए। इस पार्टी से घनध्याम उम्मीदवार रहे थे।
2003 और 2008 के विधानसभा चुनाव
सन 2003 में भारतीय जनता पार्टी को विजय मिली। और कुल वोट 56.84% रहे। बीजेपी से इस सीट पर घनश्याम तिवारी उम्मीदवार रहे थे। सन 2008 में भी बीजेपी की ही जीत हुई थी। बीजेपी से घनश्याम तिवारी ही उम्मीदवार थे। और कुल वोट 59.39% मिले थे।
2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव
2013 में भी बीजेपी ने बाजी मारी। बीजेपी से घनध्याम उम्मीदवार रहे थे। उन्हें कुल वोट 65.59% मिले थे। दूसरे स्थान पर संजय बपना उम्मीदवार रहे थे जो इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से थे। उन्हें कुल वोट 27.48% मिले थे। साल 2018 में बीजेपी की जीत हुई। उन्हें कुल वोट 51.51% मिले थे। बीजेपी से अशोक लाहोटी उमीदवार रहे थे। वहीं दूसरे स्थान पर इंडियन नेशनल कांग्रेस रही थी। उन्हें कुल वोट 34.61% मिले थे। इंडियन नेशनल कांग्रेस से पुष्पेंद्र भारद्वह्ज उम्मीदवार रहे थे।
आने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम
अभी को देखते हुए चुनावी परिणाम की बात करे तो सात बार बीजेपी और दो बार कांग्रेस और एक बार जनता पार्टी ने बीच मुकाबले हुए है। आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर कड़ा मुकाबला होने वाला है। आगामी विधानसभा चुनाव मेंकौन जीतेगा ये तो आने वाला वक़्त ही बातएगा।
ये भी पढ़े:
- Mike Johnson: रिपब्लिकन सांसद ‘माइक जॉनसन’ बने अमेरिकी प्रतिनिधिसभा के स्पीकर, मिले इतने वोट
- IBPS PO Prelims Scorecard: जारी हुआ आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक…
- Lord Vishnu Mantra: गुरुवार के दिन विष्णु भगवान को करना है प्रसन्न, तो इन मंत्रों का करें जाप