India News (इंडिया न्यूज़), Sara Ali Khan, दिल्ली: जियो वर्ल्ड प्लाजा के लॉन्च इवेंट में बी टाउन के कई सितारे पहुंचे थे। सारा अली खान भी इस इवेंट में गोल्डन आउटफिट में दिखी। सारा अब सोशल मीडिया पर वॉक को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं। सारा अली खान बॉलीवुड की यंग और टैलेंटेड अभिनेत्री में से एक हैं।

सारा ने अपने अब तक के करियर में कईं फिल्मे कर चुकी है और अपनी एक्टिंग का लोहा भी मनवाया चुकी है। सारा ने मुंबई में जियो वर्ल्ड प्लाजा के लॉन्च इवेंट में शिरकत की थी। सारा ने गोल्डन आउटफिट में रैम्प वॉक भी की थी लेकिन अब उन्हें इसके लिए काफी ट्रोलिंग का सामना करना पद रहा है।

रैम्प वॉक के लिए हुई ट्रोल

इस लॉन्च इवेंट में एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश अवतार में दिखीं। सारा ने ग्लैम लुक के साथ उसने अपने बालों का हाई बन बनाया रखा था। इस लुक में वे काफी स्टनिंग दिख रही थीं। लेकिन जैसे ही सारा अली खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही उन्हें उनकी रैम्प वॉक के लिए काफी ट्रोल किया जाने लग गया।

ये सब कह दिया यूज़र्स ने…

सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने सारा की रैंप वॉक को ट्रोल किया है। एक ने तो लिखा कि, “इसको कोई बता दो की ये पूरी कार्टून लग रही है।” यहाँ तक की दूसरे यूजर ने ये लिखा कि, “अब 50 नहीं 150 काटूंगा इसकी इस ओवरएक्टिंग के लिए।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसको कोई सही से वॉक करना भी सिखा दो, ये इतनी ज्यादा फनी लगती है की पूछो मत।” एक और ने लिखा, “इसकी वॉक में भी कितनी ओवर एक्टिंग है यार।”

अभिनेत्री का वर्क फ्रंट

अगर इसकी वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार अभिनेता विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में देखा गया था। ये फिल्म इसी साल जून में रिलीज की गयी थी और इसे लोगो से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 115 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई भी की थी।

अभिनेत्री फिलहाल अनुराग बसु की आगामी ‘मेट्रो इन दिनो’ फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म में सारा अली खान अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आएंगीं। ये फिल्म 24 मार्च, 2024 को रिलीज़ की जाएगी। इसके अलावा भी, सारा निर्देशक जगन शक्ति की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म ‘मिशन लायन’ में टाइगर श्रॉफ के साथ भी दिखेंगी।

ये भी पढ़े: