इंडिया न्यूज:(Sara Ali Khan)  बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक एक्ट्रेस सारा अली खान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सारा अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, इसके साथ-साथ सारा सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और आए दिन फोटो, वीडियो पोस्ट करती रहती है। जिसे सारा के फैंस काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं। ऐसा ही एक और सारा का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर सोशल मीडिया युर्जस लाईक के साथ-साथ तरह-तरह के कमेंट कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

दरअसल बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों हिमाचल में वेकेशन इंजॉय कर रही हैं।और अपने वेकेशन के फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर सारा शेयर कर रही है सारा के इस शेयर वीडियो को देखकर लग रहा है कि वो इन दिनों हिमाचल में ठहरी है।

इस वायरल वीडियो में सारा अली खान एंकरिंग करते हुए अपने फैंस को बता रही हैं कि वे ट्रिप पर क्या-क्या कर रही है, इसके साथ ही सारा ने वीडियो शेयर करते हुए एक कविता भी लिखी है। सारा लिखती है की, ‘नमस्ते दर्शकों… काश मेरा नाम सारा अली खाना होता… यह एक बिंजिंग का बहाना होता.. ज़माने की परवाह किए बिना… पहाड़ी खाने का नॉनस्टॉप तराना… सरसो का साग में खाती जावा.. ओह माय मक्की किन्ना तैनू चाहा।’ लेकिन बता दें सारा के इस वीडियो से ज्यादा से जिस सादगी के साथ सारा लोगों से मिल रही और काम कर रही है वो अंदाज सोशल मीडिया काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सारा के इस अंदाज को देख के सोशल मीडिया युर्जस सारा की तारीफ करते नहीं थक रहे है.

बता दें सारा वीडियो की शुरुआत में कहती हैं, ‘नमस्ते दर्शकों, लाहौल-स्पीति वैली में आपका स्वागत है।’ जिसके बाद सारा एक स्टॉल पर मैगी बनाती दिख रही हैं और सारा बताती  कि वो मसालेदार मैगी बना रही हैं और इसके साथ वे मसालेदार कुरकुरे खाने वाली हैं। इसके बाद सारा चूल्हे के पर सरसों का साग परोसती दिख रही हैं और वीडियो में  कहती हैं कि वे सरसों का साग और गर्मागर्म क्रिस्पी मक्के की रोटी खाने वाली हैं।

सारा की वायरल वीडियो नीचे देखें

\Also Read: नई रिलीज फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की पकड़ बरकरार