India News (इंडिया न्यूज), Seema Haider Viral Video: प्यार के खातीर बॉर्डर पार कर भारत आने वाली सीमा हैदर अक्सर चर्चे में रहती है। सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बन चुकी सीमा हैदर के साथ मारपीट वीडियो कुछ दिनों पहले काफी वायरल हुआ था। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया था कि यह फेक वीडियो है। अब फिर से एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सीमा हैदर नवरात्रि की तैयारी कर रही हैं।
वायरल हो रहा वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में सीमा अपने हाथ में मां दुर्गा की मूर्ती रखी नजर आ रही है। इसी के साथ संस्कृत में माता के श्लोक भी गा रही हैं। सोशल मीडिया पर यूजर उनके इस लूक को काफी पसंद कर रहे हैं। इसी के साथ भी उनके मुंह से संस्कृत के श्लोक को सुनकर काफी हैरान भी हैं। लोगों द्वारा इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।
लोगों ने किया कमेंट
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि इनकी कोशिश को सलाम है। वहीं दूसरे ने कहा कि माता रानी की मूर्ती को ऐसे उठकर मंत्र नहीं गाते। वहीं तीसरे ने कहा कि कोई इतना जल्दी कैसे भारतीय रंग में रग गया। वहीं सीमा का कहना है कि वो पिछेल दो सालों से नवरात्र के दौरान व्रत रखती है। संस्कृत मंत्र के अलावा हनुमान चालीसा भी सीख रहीं हैं। अपने साथ अपने बच्चों को भी हिंदू धर्म के नियमों को सीखा रही हैं।