India News (इंडिया न्यूज)Seema Sachin Viral Video: सचिन के प्यार में पाकिस्तान से सरहद पार कर भारत आने वाली सीमा हैदर पांचवीं बार मां बन गई हैं। इस बार सीमा ने एक बेटी को जन्म दिया है। इस बेटी के पिता सीमा के नए पति सचिन मीना हैं। सीमा और सचिन के प्यार की यह निशानी ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में बेटी के रूप में उतरी है। जी हां, सीमा हैदर पांचवें बच्चे और सचिन के पहले बच्चे की मां बन गई हैं। अस्पताल से घर आने के बाद अब सीमा-सचिन ने अपनी बेटी का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है और बताया है कि वह किसके पास गई है। वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शिलाजीत को भूल जाएंगे जब खाकर देखेंगे ये पीला गूदे वाला फल, 20 घोड़ों कि स्टोरेज रखता है ये अकेला फ्रूट
सचिन अपनी बेटी के लिए लाए नए कपड़े
सीमा और सचिन ने अपनी बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आपको बता दें कि सीमा हाल ही में अपने पांचवें और सचिन के पहले बच्चे की मां बनी हैं। सीमा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें सचिन अपनी बेटी को गोद में लिए बैठे हैं और कपल अपने पांच बच्चों के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। सीमा कहती हैं कि अब हमारे पांच बच्चे हैं और हम पांचों के लिए अलग-अलग और अच्छे कपड़े खरीदते हैं और आज भी सचिन जी उन्हें लेकर आए हैं। हमारे साथ हमारी छोटी बच्ची है। इसके बाद सचिन अपनी बेटी की तरफ देखते हुए कहते हैं कि जब भी मैं उसे देखता हूं तो मुझे खुशी होती है।
फिर बताया बच्ची का शक्ल किससे मिलती- जुलती है
इसके बाद आगे बात करते हुए सचिन मीना कहते हैं कि मेरी बेटी की शक्ल मुझसे मिलती जुलती है, इसके बाद सीमा तुरंत कहती हैं कि बच्ची रंग-रूप में मुझसे मिलती जुलती है, बहुत गोरी। इसके बाद सचिन भी सीमा की बात से सहमत होते हैं। फिलहाल सीमा की बेटी के नामकरण की चर्चा हर जगह चल रही है। ऐसे में कई लोग यह सवाल भी उठा रहे हैं कि सीमा सचिन की बेटी को भारतीय नागरिकता मिलेगी या नहीं। कुल मिलाकर सवाल तो कई हैं, लेकिन फिलहाल सीमा सचिन इस बच्ची के आने का जश्न बड़े ही उत्साह से मना रही हैं।
यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट Seema Sachin Viral Video
वीडियो को @KantInEast नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा…भाई क्या प्लेइंग 11 बनाने की तैयारी कर रहे हो। दूसरे यूजर ने लिखा…क्या फिल्मी सीन है भाई। वहीं एक और यूजर ने लिखा…सचिन अब पहले जैसे नहीं रहे, वो काफी समझदार लग रहे हैं।