इंडिया न्यूज:(Selfiee Box Office Prediction)अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ शुक्रवार यानी आज 24 फरवरी को रिलीज हो रही है, इस फिल्म के जितने चांस हिट होने के है उतने ही पिटने के भी हैं। जिसकी सबसे बड़ी वजह फिल्म के मेन लीड हीरो अक्षय कुमार है, क्योंकि अक्षय की 4 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिछले करीब डेढ़ साल में डिजास्टर साबित हुई हैं। इसके साथ ही अक्षय पान मसाला ऐड, कैनेडियन कुमार और बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड के वजह से भी फिल्म के कमाई पर असर पड़ सकता है। इसके साथ ही यह भी देखने लायक होगा की, क्या सेल्फी अक्षय कुमार के करियर के डूबती नैया को पार लगा पाएगी।
वहीं ‘पठान’ की सक्सेस और राज मेहता के डायरेक्शन में बनी पिछली कुछ फिल्में जैसे की ‘गुड न्यूज’ और ‘जुग जुग जियो’ के साथ-साथ फिल्म के ट्रेलर और ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ गाने को अच्छा रेस्पॉन्स मिला रहा है जिससे फिल्म के कमाई की उम्मीद है। बता दें, इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी, नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी नजर आएगी।
बिना कट फिल्म को मिला U/A सर्टिफिकेट
सेंसर बोर्ड ने ‘सेल्फी’ में बिना किसी कट के U/A सर्टिफिकेट दे दिया है, वहीं इस फिल्म की कहानी एक सुपरस्टार और सुपरफैन के बिच टक्कर की है। जो की 150 करोड़ में बनी है, और आज देशभर में 2,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। साथ ही बता दें सेल्फी की पर्दे पर टोटल रनटाइम 147 मिनट है।
‘सेल्फी’ फिल्म ट्रेलर नीचे देखे
Also Read: 30 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की पठान का जलवा कायम