इंडिया न्यूज, रायपुर:
Senior Maoist leader RK dead 50 Lakh Reward: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी सदस्य अक्की राजू की मौत हो गई है। अक्की राजू पर पचास लाख रुपये का इनाम घोषित था। अक्की की मौत की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है। बताया जा रहा है कि वह पिछले कई दिनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। फिलहाल पुलिस भी अक्की के मौत के बारे में जानकारी जुटा रही है।
1958 में आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के पलनाड़ क्षेत्र में जन्मे हरगोपाल कके पिता स्कूल टीचर थे। हरगोपाल भी पोस्टग्रेजुएशन था और बच्चों को पढ़ाने का काम करता था। 1978 के आसपास वह 20 साल की उम्र में वह नक्सलियों के संपर्क में आया। 4 साल बाद वो पूरी तरह से नक्सली संगठन का हिस्सा बन गया। जिसके बाद संगठन में अलग-अलग पद पर रहते हुए 4 साल तक दक्षिण तेलंगाना में नक्सलियों का नेतृत्व किया। Senior Maoist leader RK dead 50 Lakh Reward
2000 में अक्की राजू को नक्सलियों ने आंध्र प्रदेश का राज्य सचिव चुना। जिसके बाद 2004 में आंध्र प्रदेश सरकार ने नक्सली प्रतिनिधि मंडल से वार्ता की। जिसका नेतृत्व अक्की राजू ने किया। बातचीत के दौरान कोई हल नहीं निकला और अक्की राजू को हिरासत में ले लिया गया। जिसके बाद उसे केंद्रीय समिति ने दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण बस्तर यानी दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले के सरहदी इलाके में नक्सली नेता अक्की राजू का निधन हुआ है। अक्की के अलावा नक्सलियों के दो और बड़े नेताओं की भी मौत होने की खबर है। हालांकि, अभी इनके नाम और मौत के कारणों का पता नहीं चला है। फिलहाल नक्सलियों की तरफ से कोई बयान अब तक नहीं आया है। पुलिस उसका इंतजार कर रही है। Senior Maoist leader RK dead 50 Lakh Reward
पिछले कुछ महीनों में कई बड़े नक्सली नेताओं की मौत हुई है। हाल ही में 15 लाख के इनामी नक्सली विनोद ने भी बीमारी के चलते दम तोड़ा था। कोरोना से भी कई नक्सली नेताओं की जान गई है। 10 जून को नक्सली कट्टी मोहन राव उर्फ दामू दादा, 21 जून को नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी समिति और 40 लाख रुपये का इनामी हरिभूषण और 22 जून को महिला नक्सली भारतक्का की मौत हो गई थी । इसके अलावा देवे, रूपी, गंगा, सुदरु, मुन्नी, रीना समेत कई दूसरे नक्सलियों की भी मौत हुई है।
Read More: Mawlid Al Nabi Greetings Wishes 2021
Battlegrounds Mobile India Update 1 6 5 जानिए क्या हैं अपडेट की खासियतें
Most Expensive Bottle Of Water in the World पानी की बोतल जिसकी कीमत 44 लाख से ज्यादा है
Mowgli School of Katarniaghat Wildlife Sanctuary मोगली स्कूल जहां बदल रही बच्चों की दुनिया
RSS Chief Mohan Bhagwat देश में अराजकता का माहौल न बनने दें : भागवत
यिन को हुबेई के जिंगमेन शहर में पुलिस से एक फ़ोन आया। उन्होंने उसे बताया…
India News(इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की करारी हार पर…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के एक सनसनीखेज मामले में…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह 6 बजे 1 युवक की…
Uddhav Thackeray Family: उद्धव ठाकरे के तीन भाई थे, एक भाई बिंदुमाधव ठाकरे की सड़क…
India News UP(इंडिया न्यूज) UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भाजपा-एनडीए की भारी…