India News ( इंडिया न्यूज़ ), Shabana Azmi: ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। ऐसे में सावधान रहना बेहद जरुरी होता है। वहीं ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमे दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने एक्स हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया कि, कोई धोखाधड़ी करके उनकी तरफ से मैसेज भेज रहा है। इस मामले को लेकर उन्होंने एक नोटिस जारी किया है। जिसमे शबाना आजमी ने बताया कि, वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया में हैं। उनके कुछ करीबियों को ऐसे मैसेज भी मिले हैं जो कथित तौर पर उनकी तरफ से भेजे गए और यह धोखाधड़ी का मामला है।
बता दें कि इस मामले को लेकर शबाना आजमी ने जानकारी दिया है कि, उनके जानने वालों के पास एप स्टोर से खरीदारी करने के लिए कहा गया। जिसमे उनकी टीम ने लिखा है कि, ‘सूचना, यह हमारे संज्ञान में आया है कि हमारे कुछ सहकर्मियों और सहयोगियों को कथित तौर पर शबाना आजमी का मैसेज मिला है। यह साफ तौर पर धोखाधड़ी की कोशिश है। वे मैसेंजर के लिए ऐप स्टोरी पर खरीददारी करने के लिए कहते हैं। कृपया शबाना जी की ओर से आपके पास आने वाले किसी भी कॉल या मैसेज का उत्तर ना दें। यह साइबर क्राइम है। हम पुलिस में शिकायत करने वाले हैं।’ इसको साथ ही उनके द्वारा दो नंबर को भी रिपोर्ट किए जिनसे मैसेज मिले थे।
जानकारी के लिए बता दें कि, शबाना आजमी इस वक्त फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर काफी चर्चाओं में चल रही हैं। करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जया बच्चन और धर्मेंद्र भी शामिल हैं। फिल्म में शबाना आजमी और धर्मेंद्र की केमेस्ट्री ने सभी का ध्यान खींचा। इन दोनों के बीच किसिंग सीन को भी फिल्माया गया है। वायरल हुए किसिंग सीन पर शबाना आजमी ने न्यूज एजेंसी से बाता करते हुए कहा कि, ‘मुझे लगता है ज्यादा कमेंट्स ऐसे थे ओह वाओ, हमने कभी आपको इस तरह के रोल में इमैजिन नहीं किया है। आपने ग्रेस बरकरार रखा है।’
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज), Rail Tunnel: हिमाचल के भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन परियोजना में एक महत्वपूर्ण बदलाव…
जानकारी के मुताबिक आज इस सस्पेंस से पर्दा हट सकता है। आज यानी सोमवार को…
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (25 नवंबर) को एक बहुत ही ऐतिहासिक फैसला सुनाया…
Clear Fat from Your Liver: फैटी लिवर की समस्या आज के समय में बेहद आम…
Tension in Israel: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ उनके देश में गुस्सा लगातार…
पर्थ में खेले गए पहले टैस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 से हरा…