इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Sana Saeed Engagement): करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म कुछ कुछ होता है में सुपरस्टार शाहरुख खान की ऑन-स्क्रीन बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सना सईद ने फिल्म में तो पापा की दूसरी शादी कराने के लिए पूरा जोर लगा दिया था लेकिन अब वो खुद  दुल्हनियां बनने जा रही हैं.
न्यू ईयर के मौके पर सना ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर ली है. दरअसल सना ने नए साल के मौके पर सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें  साफ नजर आ रहा है की सना के ब्वॉयफ्रेंड ने उन्हें प्रपोज किया है और सना के हां कहने पर सगाई की अंगूठी भी पहना दी. पोस्ट शेयर करते हुए सना ने कोई कैप्शन नहीं लिखा बल्कि रेड हार्ट और रिंग की इमोजी शेयर की है.

सना सईद की प्रपोजल वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://www.instagram.com/sanaofficial/?utm_source=ig_embed&ig_rid=093d1c53-00f0-4b4e-93bf-53bc619a2ce7

प्रोफेशन से हैं साउंड इंजीनियर

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में सना की फिगर में ग्रीन कलर की डायमंड की रिंग नजर आ रही है. बता दें कि सना के ब्वॉयफ्रेंड अमेरिका में रहते हैं और प्रोफेशन से वो साउंड इंजीनियर हैं.

Also Read: रिश्ता पक्का! नए साल में इन सेलेब्स के घर बजेगी शहनाइयां