Pathaan Trailer on Burj Khalifa: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। इन दिनों वह दुबई में ‘पठान’ का जबरदस्त प्रमोशन कर रहे हैं। इससे पहले शाहरुख ने इंटरनेशनल लीग टी20 टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ‘पठान’ का जलवा दिखाया। इसके बाद अब देर रात बुर्ज खलीफा पर दिखे ‘पठान’ के ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। वहीं, शाहरुख खान ने अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया है।

बुर्ज खलीफा पर दिखा ‘पठान’ का ट्रेलर

आपको बता दें कि मकर संक्रांति वाले दिन दुबई की बुर्ज खलीफा बिल्डिंग पर शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ के ट्रेलर दर्शाया गया। जिसके कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रही हैं। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि शाहरुख खुद बुर्ज खलीफा पर दिखाए जा रहे अपनी ‘पठान’ फिल्म के शानदार ट्रेलर का मजा ले रहे हैं। इसके बाद वह अपने सिग्नेचर पोज बाहें हवा में लहरा कर किंग खान फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ाते नजर आ रहे हैं।

Pathaan Trailer on Burj Khalifa

शाहरुख ने दी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस

बता दें कि इसके अलावा बुर्ज खलीफा पर ‘पठान’ के ट्रेलर लॉन्च के साथ-साथ शाहरुख खान ने वहां एक जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस भी दिया। जिसमें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ‘पठान’ के ‘झूमे जो पठान’ गाने पर शानदार डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के ये लेटेस्ट वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।

देखें पोस्ट:- https://www.instagram.com/reel/CnZxijtBYdd/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d9954d2b-0e96-4daa-bf59-a952654b1571

Also Read: इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे केएल राहुल और अथिया शेट्टी, शादी की डेट और वेन्यू आया सामने