India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Rejected Film, दिल्ली: शाहरुख खान दर्शकों की बीच सबसे ज्यादा पसंदीदा स्टार में से एक है। वही हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म पठान ने लोगो के बीच हंगामा मचा दिया और ताबड़तोड़ कमाई करके 2023 की शुरुआत में रंग भर दिए। बता दें कि पठान ने वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। पर शाहरुख के करियर में कुछ फिल्म ऐसी भी थी जो इतनी पॉपुलर हुई की उनकी हर कोई मिसाले देता है। आज की रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं फिल्मों के बारे में बताएंगे। जिनको शाहरुख ने ना करके बहुत बड़ी गलती की।
आमिर खान अपनी फिल्म 3 इडियट्स के किरदार की वजह से काफी पॉपुलर हुई थी लेकिन आमिर खान से पहले यह फिल्म शाहरुख खान को ऑफर की गई थी हालांकि शाहरूख खान ने राजकुमार हिरानी के ऑफर को ठुकरा दिया था। जिसके बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। इसके अलावा बता दे कि अभी जल्द शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में दिखाई देंगे।
राजकुमार हिरानी की एक और फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस को भी शाहरुख खान ने मना कर दिया था। बताया जाता है कि फिल्म में राजकुमार हीरानी ने संजय दत्त को जहीर का किरदार ऑफर किया था लेकिन शाहरुख खान के मना करने के बाद संजय दत्त को मुन्ना भाई का किरदार दे दिया गया।
कहो ना प्यार है ऋतिक रोशन से पहले शाहरुख खान को ऑफर की गई थी लेकिन शाहरुख खान ने बिना देर किए इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया। जिसके बाद राकेश रोशन ने अपने ही बेटे ऋतिक रोशन को इस फिल्म से लांच किया। यह फिल्म साल 2000 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी।
आमिर खान की मोस्ट आईकॉनिक फिल्म लगान में मेकर्स ने पहले आमिर को फिल्म ऑफर की थी लेकिन उनके मना करने के बाद शाहरुख को यह फिल्म ऑफर की गई उन्होंने भी इस फिल्म के लिए मना कर दिया। तो मेकर्स फिर दोबारा आमिर के पास पहुंच गए आखिर में अमिर ने इस फिल्म के लिए हां कर दी और उसके बाद का इतिहास हर कोई जानता है। यह फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हो चुकी हैं।
इस फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की और ऑस्कर में भी जीत हासिल की, फिल्म में अनिल कपूर वाला रोल शाहरुख खान को पहले ऑफर किया गया था लेकिन शाहरुख ने इस रोल के लिए साफ मना कर दिया इसलिए अनिल कपूर को इस रोल के लिए साइन किया गया।
ये भी पढ़े: ईशा अंबानी ने सभी को छूटा पीछे, हॉलीवुड बॉलीवुड सितारों से ज्यादा हुई तारीफ
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…