India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Rejected Film, दिल्ली: शाहरुख खान दर्शकों की बीच सबसे ज्यादा पसंदीदा स्टार में से एक है। वही हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म पठान ने लोगो के बीच हंगामा मचा दिया और ताबड़तोड़ कमाई करके 2023 की शुरुआत में रंग भर दिए। बता दें कि पठान ने वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। पर शाहरुख के करियर में कुछ फिल्म ऐसी भी थी जो इतनी पॉपुलर हुई की उनकी हर कोई मिसाले देता है। आज की रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं फिल्मों के बारे में बताएंगे। जिनको शाहरुख ने ना करके बहुत बड़ी गलती की।

3 ईडियट्स

3 Idiots PC-Social Media

आमिर खान अपनी फिल्म 3 इडियट्स के किरदार की वजह से काफी पॉपुलर हुई थी लेकिन आमिर खान से पहले यह फिल्म शाहरुख खान को ऑफर की गई थी हालांकि शाहरूख खान ने राजकुमार हिरानी के ऑफर को ठुकरा दिया था। जिसके बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। इसके अलावा बता दे कि अभी जल्द शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में दिखाई देंगे।

मुन्ना भाई एमबीबीएस

MUNNA BHAI MBBS PC-Social Media

राजकुमार हिरानी की एक और फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस को भी शाहरुख खान ने मना कर दिया था। बताया जाता है कि फिल्म में राजकुमार हीरानी ने संजय दत्त को जहीर का किरदार ऑफर किया था लेकिन शाहरुख खान के मना करने के बाद संजय दत्त को मुन्ना भाई का किरदार दे दिया गया।

कहो ना प्यार है

Kaho Naa Pyaar Hai PC- Social Media

कहो ना प्यार है ऋतिक रोशन से पहले शाहरुख खान को ऑफर की गई थी लेकिन शाहरुख खान ने बिना देर किए इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया। जिसके बाद राकेश रोशन ने अपने ही बेटे ऋतिक रोशन को इस फिल्म से लांच किया। यह फिल्म साल 2000 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी।

लगान

Lagaan PC- Social Media

आमिर खान की मोस्ट आईकॉनिक फिल्म लगान में मेकर्स ने पहले आमिर को फिल्म ऑफर की थी लेकिन उनके मना करने के बाद शाहरुख को यह फिल्म ऑफर की गई उन्होंने भी इस फिल्म के लिए मना कर दिया। तो मेकर्स फिर दोबारा आमिर के पास पहुंच गए आखिर में अमिर ने इस फिल्म के लिए हां कर दी और उसके बाद का इतिहास हर कोई जानता है। यह फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हो चुकी हैं।

स्लमडॉग मिलेनियर

Slumdog Millionaire PC- Social Media

इस फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की और ऑस्कर में भी जीत हासिल की, फिल्म में अनिल कपूर वाला रोल शाहरुख खान को पहले ऑफर किया गया था लेकिन शाहरुख ने इस रोल के लिए साफ मना कर दिया इसलिए अनिल कपूर को इस रोल के लिए साइन किया गया।

 

ये भी पढ़े: ईशा अंबानी ने सभी को छूटा पीछे, हॉलीवुड बॉलीवुड सितारों से ज्यादा हुई तारीफ