मुंबई (Share Market Today: Adani Group’s shares were trading with gains since the market opened this morning) : लगातार दो दिनों से गिरावट के साथ बंद हो रहे शेयर बाजार में आज ब्रेक लगी है। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार 1 मार्च 2023 को शेयर बाजार में चढ़कर बंद हुआ। सेंसेक्स 448 अंक बढ़कर 59,411 पर बंद हुआ। निफ्टी 146 अंक बढ़कर 17,450 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 429 अंक बढ़त के साथ 40,698 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 326 अकं की उछाल के साथ 24,484 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप भी 376 अंक की बढ़त के साथ 27,718 के स्तर पर बंद हुआ।
- निफ्टी 50 के टॉप गेनर
- निफ्टी 50 के टॉप लूजर
- अडाणी ग्रुप की तगड़ी वापसी
निफ्टी 50 के टॉप गेनर
अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 200 रुपए बढ़कर 1564 पर बंद हुआ। हिंडालको 13 रुपए बढ़कर 413 पर बंद हुआ।यूपीएल 19 रुपए बढ़कर 713 पर बंद हुआ। इसके अलावा एसबीआई, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, ओएनजीसी, अडाणी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी, कोल इंडिया, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, आईसर मोटर्स, एनटीपीसी, विप्रो, ग्रासिम, रिलायंस, कोटक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, डीविस लैब, बजाज फिनजर्व, डॉ रेड्डीज लैब, नेस्ले, इंफोसिस, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, टाइटन कंपनी, एचडीएफसी, लार्सन, सनफार्मा, अपोलो हॉस्पिटल, एचडीएफसी लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।
निफ्टी 50 के टॉप लूजर
निफ्टी 50 की लिस्ट में आज सिर्फ सात शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। ब्रिटानिया के शेयर 81 रुपए की गिरावट के साथ 4379 पर बंद हुआ। पावर ग्रिड कॉर्प 3 रुपए गिरकर 218 पर बंद हुआ। सिपला 6 रुपए गिरकर 699 पर बंद हुआ। इसके अलावा बीपीसीएल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी बैंक, और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
अडाणी ग्रुप की तगड़ी वापसी
बहुत दिनों के बाद अडाणी समूह के शेयर धारकों के चेहरे पर आज मुस्कान लौटी है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से अडाणी ग्रुप के सभी शेयर रिकॉर्ड तोड़ गिरे थे, लेकिन आज अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में उछाल देखने को मिला। आज सुबह बाजार खुलने के बाद से ही अडाणी ग्रुप के शेयरों में बढ़त के साथ कोरोबार कर रहे थे।
ये भी पढ़ें :- India Q3 GDP: कम हुई अर्थव्यव्स्था की रफ्तार, तीसरी तिमाही में देश की जीडीपी 4.4% पर आई